आरा/संदेश/उदवंतनगर.
शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा को लेकर जिले में तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं. हर तरफ उत्साह और भक्ति का माहौल चढ़ गया है. ऐसे में पूजा पंडालों में सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों को लेकर जिले के विभिन्न थाना परिसरों में शांति समिति की बैठक सहित अन्य समीक्षा बैठक की जा रही है. ऐसे में रविवार को आरा नगर थाना, उदवंतनगर और संदेश थाना में बैठक की गयी. संदेश थाना परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस निरीक्षक अगिआंव अनिल कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने संयुक्त रूप किया, जिसमें क्षेत्र के गण्यमान्य, सामाजिक नागरिक, जनप्रतिनिधियों तथा दुर्गा पूजा समितियों ने हिस्सा लिया. शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी लोगों को तीनों पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण तथा आपसी भाईचारा के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. इस दौरान असामाजिक तत्वों पर हमेशा पैनी नजर रखने की अपील की गयी. साथ ही पूजा समितियों से लाइसेंस प्राप्त कर ही प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया. लाइसेंस की शर्तों को अनुपालन करने, पूजा पंडाल में बिजली के लिए विभाग से एनओसी प्राप्त करने, पूजा पंडाल में आग से बचाव का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करना, प्रतिमा की सुरक्षा की जिम्मेवारी पूणतः लाइसेंसधारियों की होगी. पंडाल के आसपास सीसीटीवी व्यवस्था करना, किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाने, लाउडस्पीकर तथा प्रतिमा विसर्जन में डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा . विसर्जन का रूट स्पष्ट करते हुए उसका अनुपालन सभी पूजा समितियों का होगा. वहीं तीनों पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने पर पूजा समितियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. अफवाहें वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्णय लेते हुए किसी भी तरह की अफवाहों की सूचना सूचना मिले तो अविलंब थाना के नंबर पर सूचना देने की अपील की. इस दौरान सभी पूजा समितियों को थाना का दोनों सरकारी नंबर उपलब्ध कराया गया .वहीं, आरा नगर थाना परिसर में शहर के पूजा कमेटी के साथ बैठक की गयी. अध्यक्षता नगर थानाध्यक्ष देवराज राय ने की. बैठक में पूजा समिति के सदस्य व डीजे साउंड सिस्टम के प्रतिनिधि शामिल थे. थानाध्यक्ष देवराज राय ने कहा कि दशहरा को लेकर पूजा कमेटी के साथ बैठक की गयी. बैठक में डीजे बजाने पर रोक सहित कई निर्णय लिये गये. साथ ही यह भी कहा गया है कि डीजे साउंड सिस्टम वाले को एसडीओ से आदेश के बाद ही कोई निर्णय होगा. इस दौरान दारोगा सुशांत सहित कई लोग उपस्थित थे.उदवंतनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक : उदवंतनगर. उदवंंतनगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी, जिसमें दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था तथा शांति बनाये रखने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में सभी समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया था. प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों तथा अन्य गण्यमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें दुर्गा पूजा के दौरान शांति बनाये रखने की सभी पक्षों से अपील की गयी. साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया. किसी भी तरह के असमान्य गतिविधियों तथा उपद्रवियों पर नजर रखने की बात कही है. ससमय पुलिस को सूचना देकर किसी भी बड़ी घटना पर रोक लगायी जा सकती है. उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव रखे तथा पुलिस को हर संभव मदद करने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है