29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा : फाइलेरिया की दवा खाने के बाद तीन दर्जन स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबियत

कोईलवर प्रखंड के चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार की दोपहर फाईलेरिया की दवा खाने से करीब तीन दर्जन छात्र एवं छात्राओं की हालत बिगड़ गयी. आनन फानन में शिक्षक एवं परिजनों द्वारा करीब दो दर्जन छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया गया.

कोईलवर (आरा). कोईलवर प्रखंड के चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार की दोपहर फाईलेरिया की दवा खाने से करीब तीन दर्जन छात्र एवं छात्राओं की हालत बिगड़ गयी. आनन फानन में शिक्षक एवं परिजनों द्वारा करीब दो दर्जन छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया गया. जानकारी के अनुसार उक्त छात्र-छात्राओं में चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी पिंटू साव की पुत्री सिरी कुमारी, विनोद सिंह की पुत्री रौशनी कुमारी, कंचन कुमार की पुत्री नेहा कुमारी, सोनू सिंह की पुत्री सरिता कुमारी, विनोद साह की पुत्री अनिशा कुमारी, प्रेमचंद सिंह की पुत्री सुहानी कुमारी, राजू कुमार की पुत्री ज्योति कुमारी,ओम प्रकाश की पुत्री रिया कुमारी, स्व दिनेश कुमार की पुत्री खुशी कुमारी, देव कुमार की पुत्री अंजली कुमारी, राजू पासवान की पुत्री रौशनी कुमारी, माया लाल की पुत्री अंशु कुमारी, मैनेजर सिंह के दो पुत्र करण कुमार, हरण कुमार, रामाकांत पासवान की पुत्री दुर्गा कुमारी, प्रेमचंद सिंह का पुत्र प्रियांशु कुमार, सोनू सिंह की पुत्री श्रेष्ठी कुमारी, गुड्डू साह की पुत्री ज्योति कुमारी, बबलू पासवान की पुत्री सरस्वती कुमारी, अनिल सिंह की पुत्री खुशी कुमारी एवं इंद्रजीत सिंह की पुत्री सुसुम कुमारी सहित अन्य छात्राएं शामिल हैं. घटना को लेकर उनके गांव सलेमपुर से लेकर सदर अस्पताल तक काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. उधर घटना की सूचना पाकर सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार, प्रबंधक शशिकांत कुमार सहित कई डॉक्टर आरा सदर अस्पताल पहुंचे और सभी छात्राओं को देख उनका इलाज किया. इधर घटना को लेकर मिली सूचना के बाद मौके पर डीइओ भोजपुर,अहसन ने हास्पिटल पहुंच कर बच्चों का हाल जाना,वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोईलवर, श्रीभगवान साह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक यशवंत कुमार और एमडीएम साधन सेवी विभीषण राम के साथ सदर अस्पताल पहुंच कर बीमार बच्चों की मुलाकात और उन्हें सांत्वना दी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में इलाजरत बच्चों का हालचाल लेने आरा सांसद सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक संदेश अरुण यादव, पूर्व विधायक अगिआंव मनोज मंजिल भी पहुंचे और बच्चों का हालचाल जाना. सभी ने कहा कि बच्चों का इलाज सही रूप से हो और बच्चों के बीमार होने की घटना की भी जांच हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना से बच्चों की हिफाजत हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें