सोन नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत
अजीमाबाद थाना क्षेत्र के किरकिरी गांव के समीप हुई घटना
संदेश.
अजीमाबाद थाना क्षेत्र के किरकिरी गांव के समीप सोन नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. जबकि तीन लड़के सुरक्षित निकल गये. मिली जानकारी के अनुसार अजीमाबाद थाना क्षेत्र के चिपुरा गांव निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र 15 वर्षीय मनीष कुमार अपने साथियों के साथ सोन नदी में नहाने के लिये गया था. नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. वह छठा क्लास में पढ़ता था. दो भाईयों में वह सबसे छोटा था. वहीं, उसके साथ नदी के किनारे ग्रामीण बैठे हुए थे, जो देखकर पानी में कूदकर तीन को तो सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिये, लेकिन मनीष गहरे पानी में चला गया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे अस्पताल लेकर आये, लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. डूबने से बचनेवाले बच्चाें में अरविंद कुमार, पिता-अवध सिंह, लवकुश कुमार (12 वर्ष)-रामबाबू सिंह, राजबीर कुमार (12 वर्ष) पिता वीरबहादुर सिंह शामिल हैं.शव को जब्त कर पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए : हादसे की जानकारी जैसे ही अजीमाबाद पुलिस को मिल. थानाध्यक्ष ने पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीत्कार मच गया. इससे मौके पर मौजूद लोग भी काफी गमगीन हो गये. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया, जहां परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया.हादसे के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा : इस घटना के बाद मृतक के गांव चिपुरा में मातमी सन्नाटा पसर गया है. लोगों के बीच एक तरफ जहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां चल रही थीं, वहीं इस घटना के बाद लोग मायूस हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है