अनियंत्रित ट्रक ने बर्थडे पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को मारी टक्कर, एक की मौत
शाहपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर मोड़ के समीप शुक्रवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी.
आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर मोड़ के समीप शुक्रवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर पीछे बैठे उसके दो दोस्त जख्मी हो गये. जिसके बाद दोनों जख्मियों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के आंधर गांव वार्ड नंबर 14 निवासी बदन यादव का 24 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार है एवं गुजरात के सूरत में स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था. जबकि जख्मियों में उसी गांव के निवासी व मृतक का दोस्त 19 वर्षीय विकास कुमार एवं 18 वर्षीय अर्जुन यादव शामिल हैं. इधर मृतक के भाई सुनील कुमार ने बताया कि वह तीन माह पूर्व ही सूरत से वापस गांव लौटा था. शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपने दोस्त विकास कुमार एवं अर्जुन यादव के साथ अपने किसी अन्य दोस्त के बर्थडे पार्टी में बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव गया था. शुक्रवार की रात जब बाइक से वह तीनो बर्थडे पार्टी से वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान वीरपुर मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें उसके भाई की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर बैठे उसके दोस्त विकास कुमार एवं अर्जुन यादव जख्मी हो गये. इसके बाद उनके दोस्तों ने फोन कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे. इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व चार बहन में पांचवें स्थान पर था. उसके परिवार में मां बसंती देवी, चार बहन शांति, मानती, क्रांति, बसंती व तीन भाई सुनील, धर्मवीर एवं गोरख है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां बसंती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है