17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरण्य देवी के समीप दो दोस्तों को गोली मारनेवाले दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस आरोपितों को भेजा जेल

आरा.

नगर थाना क्षेत्र के आरण्यदेवी मंदिर के समीप बीते गुरुवार को शाम में सात बजे के करीब दो दोस्त राहुल कुमार एवं अमन कुमार के धोबिया गली में जाने के क्रम में दो-चार बदमाशों ने उन्हें घेरकर गोली मारकर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि अन्य बदमाशाें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार बदमाशों से छह खोखा और तीन मोबाइल बरामद किया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उक्त घटना के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर नगर थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में पुअनि संजय कुमार, प्रपुअनि सुरज कुमार, क्रॉस मोबाइल सहित सशस्त्र बलों की एक विशेष टीम गठित की गयी थी. टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी आधार पर उक्त कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इनसे विशेष पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में नकुल कुमार, पिता ललन महतो, ग्राम जमीरा, थाना मुफस्सिल, जिला भोजपुर तथा दूसरा सुधीर महतो, पिता कैलाशपति सिंह, ग्राम जमीरा, थाना मुफस्सिल, जिला भोजपुर है.

गाय खोजने के दौरान एक व्यक्ति को गोली मारनेवाला गिरफ्तार

: नवादा थाना अंतर्गत बीते 17 अगस्त को 11-12 बजे रात्रि में गाय खोजने के दौरान बाजार समिति के गेट के पास एक व्यक्ति को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर देने के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने एक अभियुक्त रोहित यादव काे उदवंतनगर थाना के बेहरा गांव से गिरफ्तार किया है. यह महेंद्र सिंह का पुत्र है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि उक्त घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गयी थी, जिसमें नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत के नेतृत्व में एक सशस्त्र बलों की टीम गठित की गयी थी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उदवंतनगर के बेहरा गांव के राेहित यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया है. यह महेंद्र सिंह का पुत्र है. पुलिस ने उससे विशेष रूप से पूछताछ के बाद कांड दर्ज कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel