11.1 C
Ranchi
HomeBiharArrahबालू लदे ट्रैक्टर ने सगे भाई-बहन समेत तीन लोगों को मारी टक्कर,...

बालू लदे ट्रैक्टर ने सगे भाई-बहन समेत तीन लोगों को मारी टक्कर, एक रेफर

- Advertisment -

आरा-छपरा फोरलेन पर भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा पुल के नीचे शनिवार की दोपहर बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार सगे भाई-बहन समेत तीन लोगों को टक्कर मार दी. इससे बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाइक पर पीछे बैठे चचेरे भाई-बहन मामूली रूप से जख्मी हो गये. जख्मी युवक को इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं जख्मी चचेरे भाई-बहन का इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर गांव निवासी मो अशरफ अली के पुत्र मो अख्तर अली, तरारी थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी मैनुद्दीन अंसारी के पुत्र मेराज अंसारी एवं सिकरहटा थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी नौशाद अंसारी की पत्नी खुशबून खातून शामिल हैं. इनमें मेराज अंसारी एवं खुशबुन निशा रिश्ते में सगे भाई-बहन लगते हैं, जबकि मो अख्तर अली खुशबुन खातून का नंदोई लगता है. इधर खुशबुन खातून ने बताया कि शनिवार की सुबह वह अपने भाई मेराज अंसारी के साथ अपने गांव से कोईलवर अपनी ननद के घर आयी थी. वहां से वह अपने नंदोई मो अख्तर अली व भाई मेराज अंसारी के साथ डीएलएड की परीक्षा देने के लिए सारण जा रही थी. उसी दौरान बबुरा पुल के नीचे विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहा उसका नंदोई मो अख्तर अली गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि बाइक पर पीछे बैठी वह एवं उसके भाई मेराज अंसारी मामूली रूप से जख्मी हो गये. परिजन द्वारा जख्मी मो अख्तर अली को इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं उसका एवं उसके भाई का इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया गया.

आरा-छपरा फोरलेन पर भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा पुल के नीचे शनिवार की दोपहर बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार सगे भाई-बहन समेत तीन लोगों को टक्कर मार दी. इससे बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाइक पर पीछे बैठे चचेरे भाई-बहन मामूली रूप से जख्मी हो गये. जख्मी युवक को इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं जख्मी चचेरे भाई-बहन का इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर गांव निवासी मो अशरफ अली के पुत्र मो अख्तर अली, तरारी थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी मैनुद्दीन अंसारी के पुत्र मेराज अंसारी एवं सिकरहटा थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी नौशाद अंसारी की पत्नी खुशबून खातून शामिल हैं. इनमें मेराज अंसारी एवं खुशबुन निशा रिश्ते में सगे भाई-बहन लगते हैं, जबकि मो अख्तर अली खुशबुन खातून का नंदोई लगता है. इधर खुशबुन खातून ने बताया कि शनिवार की सुबह वह अपने भाई मेराज अंसारी के साथ अपने गांव से कोईलवर अपनी ननद के घर आयी थी. वहां से वह अपने नंदोई मो अख्तर अली व भाई मेराज अंसारी के साथ डीएलएड की परीक्षा देने के लिए सारण जा रही थी. उसी दौरान बबुरा पुल के नीचे विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहा उसका नंदोई मो अख्तर अली गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि बाइक पर पीछे बैठी वह एवं उसके भाई मेराज अंसारी मामूली रूप से जख्मी हो गये. परिजन द्वारा जख्मी मो अख्तर अली को इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं उसका एवं उसके भाई का इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया गया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें