पीरो. पीरो थानान्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को फसल लगी खेत में आग लगने से किसानों को भारी क्षति हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पीरो प्रखंड की बचरी पंचायत अंतर्गत चिलबिलिया गांव के बधार में अचानक आग लगने से बचरी एवं चिलबिलिया गांव के किसानों का लगभग 50 बीघा खेत में काटकर रखी गयी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. जिन किसानों की फसल जली है उनमें रामनाथ राय, पवन कुमार राय, नन्हक राय, श्री भगवान् कहार, सुनील राय, ध्रुप राय, वशिष्ठ कहार, पंकज उपाध्याय,ओम नारायण राय, (सभी बचरी गांव निवासी) चुनमुन दुबे देवतानंद दुबे, अरुण कुमार दूबे ,मुन्ना दूबे, महेन्द्र राम (सभी चिलबिलिया) शामिल हैं. इन किसानों को लगभग 20 लाख रुपये की क्षति हुई है. यहां सूचना के बावजूद अग्निशमन विभाग की टीम के देर से पहुंचने को लेकर लोगों में नाराजगी दिखी. दूसरी ओर चतुर्भुजी बरांव गांव के बधार स्थित एक खलिहान में आग लगने से बबन चौधरी, वृन्दावन चौधरी, लल्लू चौधरी, त्रिपुरारी चौधरी सहित कई अन्य किसानों की सरसों की फसल व मवेशियों के चारे के लिए रखा पुआल देखते ही देखते राख में तब्दील हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार आग लगने की घटना के तत्काल बाद पीरो फायर स्टेशन को इसकी जानकारी दी गई लेकिन फायर बिग्रेड की गाडी के समय पर नहीं पहुंचने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इधर बरांव पंचायत के मुखिया श्री राम सिंह ने अग्नि पीड़ित किसानों को आपदा मद से मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है. इसके अलावा शुक्रवार की शाम सहेजनी और कातर गांव के बधार में भी भीषण आग लग गई है. अगलगी की इस घटना में भी किसानों को भारी क्षति हुई है. समाचार लिखे जाने तक यहां किसान आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए थे. किसानों के अनुसार अगलगी की इस घटना में भी 50 बीघा से अधिक की फसल के जलने के अनुमान है.
बगवां में लगा गेहूं फसल में लगी भीषण आग, कई एकड़ में लगी फसल जलकर राख : गड़हनी. थाना क्षेत्र के बगवां गांव में शुक्रवार की दोपहर गेहूं के खेत में अचानक आग लग जाने से खेत में लगा करीब 15 एकड़ गेहूं जलकर राख हो गया. आग करीब 4:30 बजे बगवां नहर के पश्चिम खेत में लगी थी. हवा इतनी तेज थी कि आग की लपट देखते ही देखते नहर के पूर्व बधार में पहुंच गयी. आग की लपट देख किसान दौड़ पड़े. तब तक कई किसानों का गेहूं जल चुका था. किसानों ने गड़हनी थाना को फोन किया थोड़ी देर बाद अग्निशमन की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन करीब 15 एकड़ खेत में लगा गेहूं जल चुका था. किसान प्रेम प्रदीप सिंह ने कहा कि दोपहर 12 बजे से बिजली बंद कर दी गयी थी, लेकिन कोई असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगायी गयी है. बता दें कि नहर के पश्चिम जिधर पहले आग लगी थी उधर एक दो दिन पहले ही गेहूं कट चुका था कुछ ही गेहूं बचा हुआ था. गेहूं किसान प्रेम प्रदीप कुमार ,संतोष सिंह, पिंकू साह सहित कई किसानों का गेहूं जल गया है। किसानों ने अंचल से जांच कर मुआवजा देने की मांग की है.