कुछ विशेष निर्देशों के साथ पटरियों पर रफ्तार पकड़ रही ट्रेनें, कंफर्म टिकट के बिना यात्रा नहीं

देश की धड़कन रेलगाड़ी अब वापस ट्रैक पर लौट आयी है. बड़ी संख्या में लॉकडाउन में फंसे लोग प्रदेश के लिए रवाना हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2020 9:53 PM

आरा : देश की धड़कन रेलगाड़ी अब वापस ट्रैक पर लौट आयी है. बड़ी संख्या में लॉकडाउन में फंसे लोग प्रदेश के लिए रवाना हो रहे हैं. ट्रेन से यात्रा करने के लिए आप ऑनलाइन के साथ ही रेलवे काउंटर, यात्री सुविधा केंद्र, मोबाइल एप के माध्यम से टिकट की बुकिंग करा सकेंगे. टिकट एजेंट को भी यात्रा टिकट बुक करने की अनुमति दे दी गयी है. ट्रेनों के लिए चार महीने पहले एडवांस टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे.

रेल सूत्रों के अनुसार कोविड-19 की वजह से ट्रेन के साथ पार्सल वैन नहीं किया जा रहा था. अब यह कोच भी ट्रेनों में जुड़ेगा. इसका फायदा यह होगा कि ट्रेनों में अब सामान की भी बुकिंग करायी जा सकती है. अनारक्षित टिकट नहीं मिल रहा है. उतने ही टिकट जारी किये जा रहे हैं, जितनी कोच में बैठने की क्षमता है. इन ट्रेनों स्लीपर कोच के साथ एसी कोच भी है.कैसे मिलेगा आरक्षित यात्रा टिकटआइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर यात्रा टिकट बुक करा सकते हैं.

मोबाइल पर अगर आपने एप डाउनलोड किया है, तो उससे भी टिकट की बुकिंग हो जायेगी. रेल सूत्रों के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों से यात्रा के लिए 120 दिन पहले यानी चार महीने पहले टिकट की बुकिंग की जा सकती है. हालांकि फिलहाल इस सप्ताह इंतजार करना पड़ेगा. अगर कहीं अचानक यात्रा करना चाह रहे हैं, तो तत्काल टिकट की सुविधा भी है. एक दिन पहले तत्काल टिकट की बुकिंग भी की जा रही है.

अचानक यात्रा के लिए करेंट काउंटर भी स्टेशन पर खुल रहे हैं. ट्रेन रवाना होने से चार घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार हो रहा है, सीट खाली रहने पर तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा है. इसी तरह स्टेशन के करेंट काउंटर से ट्रेन चलने के आधे घंटे पहले तक टिकट लिया जा सकता है. दरअसल जो यात्री अपनी कन्फर्म टिकट को रद्द करवाते हैं या फिर अगर कोटे के तहत आरक्षित सीटों की बुकिंग को अगर रद्द किया जाता है, तो इन सीटों की बुकिंग आप करेंट बुकिंग पर कर सकते हैं.

क्योंकि ट्रेन के दो चार्ट एक चार घंटे पहले और एक दो घंटे पहले बनाया जाता है. पहले और दूसरे चार्ट के बीच भी कई टिकटों को रद्द किया जाता है. ऐसे में यात्री चाहें, तो खाली सीटों के लिए करेंट बुकिंग करा सकते हैं. यात्रा के दौरान अनिवार्य होगा मास्क पहननासोशल डिस्टैंसिंग का न केवल स्टेशन प्रवेश के वक्त बल्कि यात्रा के दौरान भी पालन करना होगा. ई कैटरिंग की सुविधा ट्रेन में नहीं मिलेगी. खाना घर से ले जाये तो बेहतर. पैकेज फूड व पानी यात्रियों को पैसा खर्च कर लेना होगा. आरोग्य सेतु एप मोबाइल में डाउनलोड करना यात्रा के लिए जरूरी होगा.

Next Article

Exit mobile version