सरस्वती पूजा में नाच के दौरान विवाद में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर मुसहर टोली में मंगलवार की दोपहर हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 10:42 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर गांव स्थित मुसहर टोली में मंगलवार की दोपहर सरस्वती पूजा में नाच के दौरान उपजे विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गयी. जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड पीठ में लगी है, जो दाहिने साइड सीने व बाएं हाथ को छेदते हुए आरपार हो गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर मुसहर टोली निवासी रामचंद्र राम का 26 वर्षीय पुत्र संटू राम है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. वहीं, घटना की सूचना पाकर उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. इसके बाद डॉ विकास सिंह आरा सदर अस्पताल पहुंचे और गोली से जख्मी युवक का सदर अस्पताल के ओटी में ऑपरेशन किया. उन्होंने बताया कि जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड पीठ में लगी थी. जो दाहिने साइड सीने से होकर बाएं हाथ को क्रॉस होकर आर पार हो गयी थी. गोली लगने से जख्मी युवक का लंग्स डैमेज हो गया था. ऑपरेशन कर उसके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है और उसके सीने में चेस्ट ट्यूब डाला गया है. अभी मरीज की स्थिति बिल्कुल ठीक है. इधर संटू राम ने बताया कि उन लोगों के द्वारा जयनगर मुसहर टोली में सरस्वती पूजा को लेकर सरस्वती माता का मूर्ति रखी गयी है. मंगलवार की दोपहर वे सभी वहां पर गाना-बजाना और नाच रहे थे. तभी चार लोग नशे की हालत में आये और उन लोगों से धक्का-मुक्की करने लगे. जब उसने कहा कि आप लोग नशे में रंगबाजी क्यों कर रहे हो. इसी बात पर उक्त बदमाशों द्वारा उसे गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उधर घटना की सूचना पाकर समाजसेवी पदम श्री भीम सिंह भवेश आरा सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक से मिल घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली कि उदवंतनगर प्रखंड के जयनगर मुसहर टोली में संटू राम नामक लड़के को गोली लगी और उसकी स्थिति काफी गंभीर है. जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में चिकित्सक डॉ विकास सिंह से बात की और सदर अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसकी स्थिति बिल्कुल ठीक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version