आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घटवा मुहल्ले में रविवार की शाम रेलिंग गिर जाने से छत पर काम कर रहे राजमिस्त्री समय दो लोग अभी रूप से जख्मी हो गये, जिसके बाद मकान मालिक एवं स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में बक्सर जिला के सिकरौल थाना क्षेत्र के भक्वा लख गांव निवासी सत्य नारायण चौहान का 35 वर्षीय पुत्र सह राज मिस्त्री गुड्डू चौहान एवं धोबहा थाना क्षेत्र के धोबहा गांव निवासी स्व.संत विलास पाठक के 52 वर्षीय पुत्र सह मजदूर मुनमुन पाठक हैं. इधर गुड्डू चौहान ने बताया कि रविवार की सुबह वह धोबी घटवा स्थित मकान के चार मंजिली पर छत के चारों ओर रेलिंग जोड़ रहा था, जिसकी हाइट करीब चालीस फुट ऊंची थी. रेलिंग जोड़ने के दौरान अचानक रेलिंग भरभरा कर गिर पड़ी. तभी वह दोनों भी नीचे गिर पड़े, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है