ग्राइंडर मशीन की चपेट में आने से वेल्डिंग मिस्त्री घायल
टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित ग्रिल दुकान पर हुई घटना
आरा
. शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित ग्रिल दुकान पर बुधवार की दोपहर ग्राइंडर मशीन की चपेट में आने से एक वेल्डिंग मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद दुकानदार एवं उसके साथ काम कर रहे अन्य मिस्त्री के द्वारा उसे इलाज के लिए आरा अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायल मिस्त्री बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी नेजामुद्दीन का 35 वर्षीय पुत्र रेयाजुद्दीन है एवं वह पेशे से वेल्डिंग मिस्त्री है. इधर रेयाजुद्दीन ने बताया कि वह रोज की तरह मंगलवार की शाम गौसगंज स्थित दुकान पर काम कर रहा था. काम करने के क्रम में वह ग्राइंडर मशीन से लोहा से काट रहा था. इस दौरान ग्राइंडर मशीन छटक कर उसके हाथ पर लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है