जमीन विवाद को लेकर युवक को मारा चाकू, हालत गंभीर
बिहिया थाना क्षेत्र के मेला रोड में गुरुवार के शाम हुई घटना
आरा.
बिहिया थाना क्षेत्र के मेला रोड में गुरुवार की शाम जमीन विवाद को लेकर एक युवक को चाकू मार दिया गया. जख्मी युवक को चाकू बाय साइड चेहरे पर मारा गया है. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक बिहिया थाना क्षेत्र के जज भड़सरा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार वर्मा का 35 वर्षीय पुत्र जय शंकर वर्मा है. इधर जय शंकर वर्मा ने बताया कि वर्ष 2011 में उसकी मां चुनमुन वर्मा के नाम से जमीन रजिस्ट्री है और 11 वर्षों से उसका रसीद कट रहा है. उसी जमीन को गांव के अवधेश सिंह उर्फ बंटी सिंह, मुन्ना यादव एवं अन्य लोगों द्वारा वर्ष 2022 में रजिस्ट्री करवा ली है. जिसको लेकर सभी जगह उसके द्वारा आवेदन भी दिया गया है. इसे लेकर तीन महीना से उन लोगों से विवाद चल रहा है. गुरुवार की शाम अवधेश सिंह उर्फ बंटी सिंह, मुन्ना यादव एवं उनके साथ रहे अन्य लोगों द्वारा उनके जमीन की घेराबंदी की जा रही थी, जब उसने इसका विरोध किया, तो उनके द्वारा पहले लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की. इसके बाद उन लोगों द्वारा उसे चाकू मार दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, दूसरी ओर जख्मी जय शंकर वर्मा ने गांव के ही अवधेश सिंह उर्फ बंटी सिंह, मुन्ना यादव एवं उनके साथ रहे अन्य लोगों पर लाठी-डंडों से पिटने एवं चाकू मारकर खुद को जख्मी करने का आरोप लगाया है. बाहर पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है