मोहनपुर कर्जा गांव में कीटनाशक खाने से किशोरी की हालत बिगड़ी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर कर्जा गांव में सोमवार की दोपहर हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:56 PM

आरा

. शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर कर्जा गांव में सोमवार की दोपहर कीटनाशक का सेवन करने से एक किशोरी की हालत काफी गंभीर हो गयी, जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त किशोरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर कर्जा गांव निवासी भुटेनी प्रसाद की 13 वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी है. इधर उक्त किशोरी की मां ने बताया कि सोमवार की दोपहर उसकी बड़ी बहन से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और दोनों के बीच हाथापाई हुई, जिसके गुस्से में आकर उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. उसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version