बाइक और स्कॉर्पियों के धक्के से पैदल जा रहे बुजुर्ग समेत दो लोग हुए घायल
धनगाई थाना क्षेत्र के केसरी गांव के समीप बुधवार की शाम हुई घटना
आरा.
आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के केसरी गांव के समीप बुधवार की शाम हुए सड़क हादसे में पैदल जा रहे बुजुर्ग समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में धनगाई थाना क्षेत्र के केसरी गांव निवासी 60 वर्षीय नंद चौधरी एवं एक अन्य बाइक सवार युवक शामिल है. इधर जख्मी नंद चौधरी के परिजन ने बताया कि बुधवार की शाम वह दवा लेने के लिए बाजार जा रहे थे. उसी दौरान केसरी गांव के समीप मोहनिया की तरफ से आ रही स्काॅर्पियो ने उसी तरफ से आ रहे बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर बुजुर्ग से टकरा गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. इस हादसे में बुजुर्ग नंद चौधरी को काफी गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं इस घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने सजगता दिखाते हुए हादसे में जख्मी लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया, जिससे किसी भी जख्मी की हालत ज्यादा नहीं बिगड़ी. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है