आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव में शनिवार की रात पूर्व के विवाद को लेकर महिला समेत दो लोगों को चाकू मार दिया गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद घायलों में महिला को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल एवं दूसरे पुरुष को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव निवासी मंटू कुमार मिश्रा की 30 वर्षीया पत्नी प्रीति देवी एवं उनका रिश्ते में लग रहा भाई सरोज कुमार मिश्रा शामिल हैं. घटना को लेकर गांव व आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव में ही दूसरे पक्ष के लोगों से पूर्व से विवाद चला आ रहा है.शनिवार की रात उसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई. तभी दूसरे पक्ष द्वारा पहले प्रीति देवी को चाकू मारा गया. उन्हें चाकू मारता देख जब उनके रिश्तेदार सरोज कुमार मिश्रा बीच बचाव करने गया, तो उक्त लोगों ने उसे उसे भी चाकू मार दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद जख्मी प्रीति देवी को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. वहीं जख्मी सरोज कुमार मिश्रा का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है