अनियंत्रित होकर सवारी से भरा ऑटो पलटा, दो जख्मी
चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के समीप हुई घटना
आरा
. चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के समीप रविवार की दोपहर अनियंत्रित होकर सवारियों से भरा ऑटो पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि चार अन्य लोग बाल-बाल बच गये. इसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव निवासी स्व. के बच्चू साह के 50 वर्षीय पुत्र राजेंद्र साह एवं उसी थाना क्षेत्र के गड़हनी गांव निवासी स्व.सूर्य साह के 65 वर्षीय पुत्र जगरनाथ साह है दोनों पेशे से किसान हैं. इधर राजेंद्र साह ने बताया कि वह सभी लोग गड़हनी बाजार से ऑटो पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे. उसी दौरान पड़रिया गांव के समीप अचानक उनका ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें वह एवं जगरनाथ साह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि ऑटो पर बैठे चार अन्य लोग बाल-बाल बच गये. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है