मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत
ट्रैक्टर से खेत की जुताई का मजदूरी मांगने पर दबंगों ने की थी पिटाई
पीरो.
अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में पांच दिन पूर्व हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से जख्मी रॉकी कुमार नामक युवक का पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया है. बता दें कि 28 जुलाई को करीब 11 बजे दिन में नामजद लोगों ने कटरिया निवासी विद्यासागर महतो के पुत्र रॉकी कुमार को लोहे के रॉड से सिर पर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इस दौरान रॉकी को बचाने गये उसके पिता, भाई व अन्य परिजनों की भी दबंगों ने जमकर पिटाई की थी. इस घटना में राॅकी कुमार, उसके पिता विद्यासागर महतो समेत चार लोग जख्मी हो गये थे. मारपीट की इस घटना में बुरी तरह जख्मी रॉकी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था. पटना के एक निजी क्लिनिक में उसका इलाज चल रहा था, जहां गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. इस मामले में रॉकी के पिता विद्यासागर महतो की ओर से 28 जुलाई को ही गांव के ही 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए अगिआंव बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस संबंध में अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ने बताया कि उक्त मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है