16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करगिल के शहीद जवानों को दी गयी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

जिले में कई जगहों पर आयोजित किया गया कार्यक्रम, शहीदों को पुष्प अर्पित कर नम आंखों से किया नमन

आरा/जगदीशपुर.

करगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 26 जुलाई को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया गया. इसमें शाहिद के वीरांगना एवं पूर्व सैनिकों ने के साथ युवा मोर्चा के द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विशुद्ध बिभु जैन के द्वारा हुआ एवं अध्यक्षता मेजर राणा प्रताप सिंह ने किया. इस कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी ,रविशंकर सिंह दीपक, सह प्रभारी राकेश सिंह,रवि केशरी,कुमार प्रतीक, धर्मेन्द्र पांडे, आदित्य सिंह आदि, प्रतीक चंद्रवंशी,अशोतोष मिश्रा, ऋषि सिंह,अंकित तिवारी, मनोरंजन तिवारी, कुणाल सिंह,सौरभ सिंह,अभय सिंह, विशाल सिंह, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, रितिक सिन्हा,राजीव सिंह, अमलेश यादव,पुनीत यादव,धन्यवाद ज्ञापन अंकित सिंह चंद्रवंशी द्वारा किया गया जिसकी जानकारी मीडिया प्रभारी अरिहंत विजय जैन ने दी. वहीं जगदीशपुर के नया टोला स्थित शहीद स्थल के प्रांगण में स्वयंसेवी संस्था भारत जन्मभूमि जनजागरण मंडल, जगदीशपुर के तत्वावधान में 25वां करगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जगदीशपुर अनुमंडलाधिकारी सजीव कुमार एवं विशिष्ट अतिथि डीएसपी राजीव चंद्र सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं अमर जवान ज्योति स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष अमन इंडियन एवं संचालन सहयोग संकल्प फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ प्रेम मौर्य के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान गाकर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर उनके शहादत को याद किया गया साथ ही वंदे मातरम् , भारत माता की जय, देश के शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाये गये. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश के रक्षा में तैनात सेना के जवानों के त्याग एवं बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनके बदौलत ही हम सभी अपने घर के अंदर सुरक्षित है और हमारा देश सुरक्षित है. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शहीद स्थल पर आगामी वर्षों में शहीदों के सम्मान में अमर जवान स्मारक नवनिर्माण करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में उपस्थित जगदीशपुर अंचलाधिकारी विश्वजित नीलंकार, थानाध्यक्ष बिगाऊ राम, पंकज मेहता वैना पंचायत मुखिया, सचिव सहयोग संकल्प फाउंडेशन के प्रमोद कुमार, छात्र शक्ति संगठन अध्यक्ष रितिक रोशन, प्रोफेसर महावीर प्रसाद, लाल साहब शिक्षक, समाजसेवी तारकेश्वर प्रसाद सिंह, मुकेश चौधरी, सुधीर साहिल, रोशन कुमार,अशोक कुशवाहा, मनी सिंह राठौड़, मुकेश चौबे, शुभम कुमार, रंजन सिंह, दीपक पांडेय, एबीभीपी मंत्री विशाल सिंह, उपेंद्र कुमार युवा राजद जिला उपाध्यक्ष, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें