Loading election data...

लालू यादव थाने से फरार, देखती रह गई बिहार पुलिस, आरा ट्रिपल मर्डर मामले में हुआ था गिरफ्तार

Triple Murder Case: जिले के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने कार्रवाई की बात की है. एसपी नेकहा, 'कल अजीमाबाद थाना में पत्नी और बच्चों की हत्या के मामले में मानसिक रूप से विक्षिप्त गिरफ्तार अभियुक्त थाना हजत में बंद था.

By Ashish Jha | September 11, 2024 2:54 PM

Triple Murder Case: आरा. बिहार के आरा में पत्नी और दो बच्चों की बेरहमी से कत्ल करनेवाला लालू यादव गिरफ्तारी के चंद ही घंटों में पुलिस के कब्जे से फरार हो गया. ट्रिपल मर्डर का आरोपित कई पुलिसवालों की मौजूदगी में थाने से फरार हो गया और पुलिस हाथ मलती रह गई. इस मामले में अब वरिष्ठ अधिकारी दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. लालू यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

इस मामले में अब जिले के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. एसपी ने कहा, ‘कल अजीमाबाद थाना में पत्नी और बच्चों की हत्या के मामले में मानसिक रूप से विक्षिप्त गिरफ्तार अभियुक्त थाना हजत में बंद था. उसके बाद एक चौकीदार और PSI के द्वारा हजरत रजिस्टर पर कुछ हस्ताक्षर के लिए निकालने के क्रम में वो लोगों को धक्का देकर हत्या फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयासरत है और इसके साथ लापरवाही करनेवाले चौकीदार और पुलिस पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है.

पत्नी और बच्चों का गला काटने का है आरोप

भोजपुर के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की टोला गांव में मंगलवार की शाम एक सनकी युवक ने अपनी पत्नी और दूधमुंहे सहित दो बच्चों को खंती (बैशाखी) से गला काट कर मार डाला था. पत्नी का सिर धड़ से अलग था और पैर पर भी जगह-जगह काटे जाने के जख्म मिले थे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी लालू यादव को गिरफ्तार किया था, लेकिन बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे लालू यादव थाने से फरार हो गया. वो पुलिसवालों को धक्का देकर थाने से फरार हुआ और पुलिस देखती ही रह गई.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

लालू यादव के 2 बच्चों की बच गई जान

लालू यादव की शादी 2014 में संदेश थाना क्षेत्र के जमुआव टोला के रहने वाले रामबाबू सिंह की बेटी सीमा से हुई थी. दोनों को चार बच्चे हुए, जिनमें आठ वर्षीय सौम्या कुमारी, सात साल का मणि कुमार, तीन वर्षीय सोनाक्षी कुमारी और दस माह का दूधमुंहा बच्चा द्विदान्त कुमार शामिल हैं. लालू यादव के दो बच्चों की जान घर में नहीं रहने के कारण बच गई. दोनों बच्चे फिलहाल अपनी बुआ के घर गए थे. बताया जा रहा है कि सात वर्षीय मणि कुमार और तीन वर्षीया बेटी सोनाक्षी कुमारी अपनी बुआ के घर गए थे. इस कारण दोनों की जान बच गई. लोगों का कहना है कि दोनों बच्चे यहां रहते, तो उनकी भी हत्या कर दी जाती.

ससुर ने कराई प्राथमिकी, देता था धमकी

मां और बेटा, बेटी की हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. सीमा देवी के पिता रामबाबू सिंह की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनके दामाद द्वारा बेटी के साथ हमेशा ही मारपीट की थी. हत्या की धमकी भी दी जाती थी. लालू यादव के बारे में बताया जा रहा है कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची थी उसने और अपने स्तर से तफ्तीश की थी.

Next Article

Exit mobile version