लालू यादव आरा में गिरफ्तार, भोजपुर एसपी ने थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिस कर्मी को किया सस्पेंड
Triple Murder Case: ट्रिपल मर्डर के इस आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में वो थाने से फरार हो गया था. सुबह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया,
Triple Murder Case: आरा. ट्रिपल मर्डर केस का आरोपी लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त आरा का रहने वाले लालू यादव ने अपनी 32 वर्षीया पत्नी सीमा देवी, 8 वर्षीया बेटी सौम्या कुमारी और 10 महीने के पुत्र की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी. ट्रिपल मर्डर के इस आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में वो थाने से फरार हो गया था. सुबह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन लापरवाही के आरोप में अजीमाबाद के थानाध्यक्ष नसीम खां, एसआई राजू कुमार और चौकीदार महेंद्र राम को सस्पेंड कर दिया गया है.
पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया था
बताया जाता है कि आरोपी लालू यादव का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद वह आपा खो दिया और खंटी उठाकर पत्नी पर ऐसा हमला किया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पत्नी की हत्या करने के बाद उसने अपने हाथों अपनी 8 साल की बेटी सौम्या और 10 महीने के बेटे को भी मौत के घाट उतार दिया था.लालू यादव का एक बेटा और एक बेटी अपनी बुआ के घर गया हुआ था, जिसके कारण उन दोनों की जान बच गयी. यदि वो दोनों भी घर पर रहते तो लालू यादव उन्हें भी मौत के घाट उतार देता.
Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम
तीन पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सस्पेंड
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लालू यादव को धड़ दबोचा, लेकिन वो पुलिस वालों के सामने ही फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही के लिए अजीमाबाद के थानाध्यक्ष नसीम खां, एसआई राजू कुमार और चौकीदार महेंद्र राम को सस्पेंड कर दिया है. इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. वही दोनों बच्चे जो बुआ के घर पर रह रहे हैं उनका रो-रोकर बुरा हाल है.