टिकट नहीं बनने से नाराज लोगों ने रेलवे कर्मचारियों पर हुए आक्रोशित

आरा जंक्शन स्थित रिजवेशन काउंटर से तत्काल टिकट के अलावे शुक्रवार को आम टिकट नहीं बना

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:06 PM

आरा

. आरा जंक्शन स्थित रिजवेशन काउंटर से तत्काल टिकट के अलावे शुक्रवार को आम टिकट नहीं बना. टिकट नहीं बनने से नाराज लोगों ने रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ भड़ास निकाली. हालांकि कर्मचारियों ने नाराज लोगों को समझाया की हाजीपुर रेलवे जोन से साइट में कुछ तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ है. यह समस्या शुक्रवार को लगभग पूरे दिन रही. बिहार का सबसे बड़ा त्योहार है छठ, इस बार सात और आठ नवंबर को है. उक्त टिकट बनवाने के लिए लोगों की भीड़ शुक्रवार की सुबह आठ बजे से काउंटर के आगे लगी थी. छठ पूजा में आनेवाले एवं वापसी के लिए जानेवाले लोगों की भीड़ पहुंची हुई थी. रेलवे के ट्रेन में चार महीने पहले का टिकट मिलता है, यानी, नौ नवंबर के लिए शुक्रवार को टिकटों की बुकिंग सुबह आठ बजे खुली, लेकिन टिकट बुक कराने बैठे लोगों को सुबह निराशा ही हाथ लगी.सुबह आठ बजे खुलती है बुकिंग : ट्रेन में चार महीने पहले रिजर्वेशन शुरू होता है, नौ नवंबर 2024 के लिए आज यानी शुक्रवार को बुकिंग सुबह आठ बजे खुली थी, रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर सुबह आठ बजे यह बुकिंग खुलती है, लेकिन वेबसाइट पर बुक कराने वालों बुकिंग 10 मिनट बाद, यानी 08:10 मिनट पर शुरू होती है, लेकिन आज यह बुकिंग हुई ही नहीं. यूजर्स के स्क्रीन पर इरर दिख रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version