18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटपाट के दौरान ट्रक चालक को मारी दो गोलियां

कोईलवर पीएचसी में इलाजरत जख्मी ट्रक चालक

कोईलवर. थाना क्षेत्र के कोईलवर-डोरीगंज पथ पर 65वां बालू घाट के समीप लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक ट्रक चालक को गोली मार दी. घटना के दौरान ट्रक चालक को दो गोलियां दाहिने जांघ में लगी हैं. घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर पुलिस ने ट्रक चालक को कोईलवर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान झारखंड के दुमका जिले के देवघर के सारथ निवासी जयराम यादव के 28 वर्षीय पुत्र विक्रम यादव के रूप में की गयी है. जख्मी ट्रक चालक से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात आठ बजे के करीब कोईलवर की ओर से वह बालू लेकर कोईलवर-बबुरा पथ से डोरीगंज की ओर जा रहा था. 65वां बालू घाट के समीप सतपाल महाराज आश्रम के आसपास जब वह पहुंचा, तो लघुशंका के लिए ट्रक से नीचे उतरा. इसी दौरान बाइक से दो अपराधी आये और पैसे छीनने लगे. विरोध करने पर वे दोनों हाथापाई पर उतर आये. इसी दौरान दोनों अपराधियों में से एक ने ट्रक चालक पर गोली चला दी. गोली चलते ही अफरातफरी का माहौल हो गया. इसी का फायदा उठाते हुए दोनों अपराधी भाग निकले. आनन-फानन में इसकी सूचना कोईलवर थाने को दी गयी, जिसके बाद कोईलवर थाना की गश्ती टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को उठाकर पीएचसी कोईलवर ले आयी, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि कोईलवर पुलिस द्वारा एक जख्मी को साढ़े आठ बजे के करीब लाया गया था. उसके दाहिने जांघ में दो गोलियां लगी थीं. प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. कोईलवर पीएचसी में मौजूद थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि कोईलवर-बबुरा रोड में उसे गोली लगी है. घटना क्यों और कैसे हुई है इसकी पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें