नासरीगंज.
नासरीगंज-दाउदनगर मुख्य पथ से लूटी गयी 25 टन मसूर दाल और ट्रक को पुलिस ने अरवल जिले के तेलपा थाना क्षेत्र स्थित पमभई गांव से बरामद कर लिया. लूटकांड की प्राथमिकी दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए ट्रक चालक और लूट की दाल खरीदने वाले को गिरफ्तार कर लिया. कांड को लेकर शनिवार को नासरीगंज थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम कांड की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ कांड के सूचक ट्रक चालक भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव निवासी योगेंद्र यादव से कड़ाई से पूछताछ की, तो मामला खुलकर सामने आ गया. उसकी निशानदेही पर अरवल जिले के तेलपा थाना क्षेत्र के पमभई गांव के शेखर कुमार उर्फ धन्दु शर्मा पिता स्व. हरिशंकर प्रसाद सिंह के यहां से लूटी गयी 834 बोरी दाल बरामद की गयी. इसके साथ ही ट्रक (डब्ल्यूबी 78 8279) को भी बरामद कर लिया गया. एसपी ने बताया कि इस कांड में ट्रक चालक और शेखर कुमार उर्फ धन्दु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेखर का आपराधिक इतिहास मेहंदिया थानें में 2014 में ही दर्ज है. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण, थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ सुनील कुमार, सुबोध कुमार, भूषण पासवान, देवी प्रसाद, रूपम कुमारी, एएसआइ विनोद कुमार, अविनाश कुमार, अंजय कुमार, अश्वनी कुमार आदि थे.ट्रक चालक ने पुलिस को सुनायी थी मनगढ़ंत कहानी
: गिरफ्तार ट्रक चालक योगेंद्र यादव ने पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुनायी थी. उसने बताया था कि 10 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के बहराइच से 12 चक्का ट्रक डब्ल्यूबी 78 8279 पर करीब 25 टन 834 बोरी मसूर दाल लोड कर कोलकाता के लिए निकला था. मेरे साथ मेरे ही गांव का खलासी दीनानाथ ओझा भी था. गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे हम नासरीगंज-दाउदनगर मुख्य पथ से गुजर रहे थे, तभी उजले रंग की बोलेरो (जिसका नंबर प्लेट लाल कवर से ढका हुआ था) में सवार लोगों ने मुझे रुकने का संकेत दिया. मैं सड़क पर साइड में ट्रक खड़ा कर उतर गया. बोलेरो से निकल एक व्यक्ति ने मुझे बोलेरो के पास गाड़ी का कागजात लेकर जाने को कहा. जब मैं पेपर्स लेकर गया, तो एक व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारे ट्रक का कांटा (वजन) किया जायेगा. तुम मेरी गाड़ी में बैठो. मेरा चालक तुम्हारा ट्रक लेकर आयेगा. मुझे लगा कि कोई अधिकारी होंगे. मैं बोलेरो में बैठ गया. ट्रक उन लोगों का चालक चलाने लगा. कुछ दूरी जाने पर मुंह पर रुमाल रख मुझे बेहोश कर दिया. सुबह में मैं अपने को नोखा से तीन किलोमीटर दूर बिक्रमगंज रोड में पाया. वहां से पैदल पूछते हुए नोखा थाना पहुंचा. थाने से मुझे नासरीगंज थाना जाने को कहा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है