बेलगाम कंटेनर ने कोचिंग से घर लौट रहे दो भाइयों को रौंदा, एक की गयी जान
गजराजगंज ओपी क्षेत्र के पासवान चौक के समीप हुई घटना, मातम
आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के पासवान चौक के समीप गुरुवार की सुबह बेलगाम कंटेनर ने कोचिंग से घर वापस लौट रहे सगे भाइयों को रौंद दिया. हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसका छोटा भाई जख्मी हो गया. जिसके बाद परिजनों द्वारा जख्मी किशोर को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, घटना के बाद चालक कंटेनर छोड़ मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत छात्र नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग वार्ड नंबर 13 निवासी आनंद प्रकाश द्विवेदी का 15 वर्षीय पुत्र कुशाग्र आनंद द्विवेदी है एवं नौवीं कक्षा का छात्र था. जबकि जख्मी उसका छोटा भाई सिद्धांत आनंद द्विवेदी है एवं यह भी नौवीं कक्षा का छात्र है.डेढ़ घंटे तक जाम रही सड़क, वाहनों की लगी कतार :
उधर घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा और लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर पासवान चौक के समीप शव को सड़क के बीच सड़क जाम कर दिया. उनके द्वारा करीब डेढ़ घंटे तक सड़क को जाम रखा गया. सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. वहीं, सड़क जाम की सूचना पाकर गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ फॉरेन घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त ट्रक को जब्त कर लिया. उसके बाद पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गयी. पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद लोगों को समझा-बूजझाकर जाम को हटवाया. उसके बाद परिचालन शुरू हो पाया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इधर मृत छात्र के पिता आनंद प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि प्रतिदिन की भांति गुरुवार की सुबह भी दोनों भाई कोचिंग पढ़ने गये थे. कोचिंग पढ़ने जब दोनों वापस पैदल घर लौट रहे थे. उसी दौरान पासवान चौक के समीप पीछे से आ रही बेलगाम कंटेनर में उन्हें रौंद दिया, जिसमें उनके बड़े बेटे कुशाग्र आनंद द्विवेदी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि छोटा बेटा सिद्धांत आनंद द्विवेदी जख्मी हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. इसके बाद वहां के स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने दो भाई में बड़ा था एवं उसके पिता पेशे से ठेकेदार हैं. उसके परिवार में मां एवं एक छोटा भाई सिद्धांत आनंद द्विवेदी है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृत छात्र की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है