Bihar News: आरा-छपरा फोरलेन पर जाम में ट्रक में अचानक आग लग जाने से ट्रक में सो रहे चालक और खलासी जिंदा जल गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक भी बुरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गया. घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. आशंका जताई जा रही है कि जाम में खड़े ट्रक में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. यह घटना जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर छलका के पास गुरुवार की आधी रात के बाद हुई.
आक्रोशितों ने सड़क कर दिया जाम
मृतकों की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के 56 वर्षीय चालक भीम सिंह और कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के 20 वर्षीय क्लीनर विकास कुमार के रूप में हुई है. मृतक विकास कुमार करीब तीन वर्षों से ट्रक पर क्लीनर का काम कर रहा था. इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरा-छपरा फोरलेन पर इंग्लिशपुर छलका के पास दोनों शवों को बीच सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम रखा. सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया.
काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाने में सफल हुई पुलिस
सड़क जाम की सूचना मिलते ही कोइलवर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह, कोइलवर थानेदार नरोत्तम चंद्र और सर्किल इंस्पेक्टर कमल जीत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने एफएसएल की टीम को वहां बुलाया. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. इसके बाद पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गई. पुलिस के काफी प्रयास के बाद लोगों को समझाकर जाम हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम कराया.
बेतिया से बालू उतार कर लौट रहे थे दोनों
मृतक भीम सिंह के यहां पूर्व में क्लीनर का काम करने वाले योगेश कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व भीम और विकास सहार थाना क्षेत्र के बरूही गांव स्थित बालू घाट से बालू लोड कर बेतिया बालू उतारने गए थे. बुधवार की रात वहां से बालू उतार कर ट्रक लेकर लौट रहे थे. इसी बीच गुरुवार की मध्य रात्रि में आरा-छपरा फोरलेन पर भीषण जाम लगने के कारण इंग्लिशपुर छलका के पास जाम में दोनों ट्रक खड़ा कर ट्रक का दरवाजा बंद कर ट्रक में ही सो गए. इसी बीच अचानक ट्रक में भीषण आग लग गई. जिससे दोनों लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद ट्रक में लगे सेंसर के जरिए ट्रक मालिक को पता चला और उसने उन लोगों को फोन पर सूचना दी और कहा कि आरा-छपरा फोरलेन पर देखिए, ड्राइवर और क्लीनर को कुछ हो गया है, सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे.
Also Read : Bihar News: नालंदा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 80 लोगों को किया गिरफ्तार
खलासी की मई में होनी थी शादी
मृतक चालक भीम सिंह के परिवार में उसकी पत्नी राधिका देवी, दो बेटियां सोनी, रानी और दो बेटे आजाद और मंटू हैं. जबकि मृतक खलासी विकास कुमार अपने चार भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर था. मृतक विकास कुमार की शादी पटना जिले के महुआर गांव में तय हुई थी. इसी साल 30 अप्रैल को तिलक होना था और 5 मई को बारात जानी थी. जहां उसके घर के लोग उसकी शादी के लिए सिर पर सेहरा डालने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन उसके सिर पर सेहरा सजने से पहले ही घर से उसकी अर्थी उठ गई. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना के बाद मृतक के सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.