ट्रक चालकों से छिनतई करते एक धराया, चोरी की बाइक बरामद

कोईलवर-बबुरा फोरलेन पर राजापुर के समीप हुई गिरफ्तारी

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:46 PM

कोईलवर

. कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर-बबुरा फोरलेन पर राजापुर के समीप ट्रकों से छिनतई करते एक उचक्के को कोईलवर थाना को पुलिस ने धर दबोचा. इस दौरान दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पकड़े गये उचक्के के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है, जो चोरी की है. पकड़ा गया चोर गीधा थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर निवासी अनोज राम का 19 वर्षीय पुत्र आलोक बताया गया है. थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि सोमवार की रात्रि 10 बजे के करीब सूचना मिली कि राजापुर बाजार के समीप कुछ आपराधिक तत्व ट्रकों से छिनतई कर रहे हैं. सूचना मिलते ही कोईलवर पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जहां तीन युवक ट्रकों से छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस की गाड़ी को देख तीनों भागने लगे, जिसे पुलिस टीम ने खदेड़कर एक को पकड़ लिया. बाकी दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. इधर पकड़े गये अपराधी से जब पूछताछ और तलाशी की गयी तो उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी. जबकि पैकेट से 400 रुपये नकद भी बरामद किये गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये अपराधी से भागे अपराधियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version