तीन दिनों से लापता मां और दो बेटों की हत्या, सोन नदी के किनारे से मिले शव

संदेश प्रखंड के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 10:07 PM

आरा-संदेश

. नूरपुर गांव से तीन दिनों से लापता एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर फेंके गये शव संदेश प्रखंड के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव स्थित सोन नदी के किनारे बधार से गुरुवार की सुबह बरामद किये गये हैं. लापता एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर फेंके गए शव के मिलने के बाद नूरपुर एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी प्रमोद कुमार यादव, पीरो डीएसपी राहुल कुमार सिंह एवं अजीमाबाद थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतकों के परिवारवालों से मिलकर घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस द्वारा पटना से एफएसएल की टीम एवं रोहतास के डेहरी से डॉग स्क्वायड की टीम को बुलायी गयी, जिसके बाद दोनों टीमों द्वारा घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्रित किये गये. जानकारी के अनुसार मृतकों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी स्व. राज कुमार चौधरी की 53 वर्षीया पत्नी शांति देवी उर्फ शांति कुंवर, 31 वर्षीय पुत्र बुधन चौधरी एवं 29 वर्षीय पुत्र सुधन चौधरी शामिल हैं. इसमें मृतका शांति देवी उर्फ शांति कुंवर नूरपुर गांव के अहिमन चक स्थित आंगनबाड़ी में सहायिका के रूप में कार्यरत थीं. जबकि दोनों बेटे मजदूरी करते थे. इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि अजीमाबाद थाना के नूरपुर गांव से सटे सोन नदी के बधार में एक ही परिवार की डेड बॉडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई. इस पर मैं और पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह, अजीमाबाद थानाध्यक्ष, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंची. आरंभिक जांच में पता चला कि 12 अगस्त की रात में एक लड़का सुधन चौधरी घर से शौच करने के लिए निकला हुआ था. रात में वापस नहीं आने पर मां शांति कुंवर और दूसरा बेटा बुधन उसे खोजने के लिए सुबह लगभग चार बजे के आसपास घर से निकले और वह भी वापस नहीं लौटे. उसके बाद 13 अगस्त की देर संध्या थाना को सूचना मिली. जिस पर थानाध्यक्ष के द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच की गयी. 15 अगस्त की सुबह ग्रामीणों को बघार में गंध मिलने पर देखा गया कि घर से बाहर निकले गुम हुए तीनों की डेड बॉडी अलग-अलग मिली. परिवारवालों के द्वारा पहचान की गयी. हत्या क्यों और कैसे हुई इस पर पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version