14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी कहासुनी में तीन लोगों को मारा चाकू, तीनों की हालत गंभीर

कोईलवर के बाजार मुहल्ले में हुई घटना, हमलावर फरार

कोईलवर.

नगर पंचायत कोईलवर के बाजार मुहल्ला जनता कला मंच के पास लूडो खेलने के दौरान आपसी कहासुनी में तीन युवकों को चाकू मार दिया गया. घटना बुधवार को शाम साढ़े छह से पौने सात के बीच की हुई. हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. घायलों की पहचान नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी विरल राय के 25 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार, नाथुन राय के 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार और राजकुमार के 18 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को कोईलवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें आरा रेफर कर दिया गया. अत्याधिक खून बहने की वजह से इनमें से दो युवकों की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों को बेहतर इलाज के लिए आरा ले गयी, जहां तीनों को भर्ती कराया गया. इधर स्थिति गंभीर होता देख घायलों में से एक विकास कुमार को पटना रेफर कर दिया गया है. घटना के बाबत चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अमरजीत को गर्दन के हिस्से में विकास को पीठ में और रवि को पेट में ज्यादा गंभीर जख्म है. इसके अलावे शरीर के अन्य हिस्सों में भी धारदार हथियार से जख्म लगा है. इनमें विकास और अमरजीत की स्थिति अत्यधिक रक्तस्त्राव की वजह से चिंताजनक बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम दोनों पक्षों के लोग कोईलवर वार्ड नंबर 6 स्थित जनता कला मंच के पास लूडो खेल रहे थे. लूडो खेलने के दौरान ही उनके बीच विवाद हो गया. जिसको लेकर उनके बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर चाकूबाजी कर दी गयी.घटना के बाद एसडीपीओ-2 सदर रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी ली. घटना के एहतियातन कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र अपर थानाध्यक्ष सुभाष मंडल, पुअनि रिंकी कुमारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन समेत अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप किये हुए हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक को हिरासत में ले लिया है एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें