मवेशी व्यवसायी से तीन लाख रुपये लूट के मामले में दो धराये

उदवंतनगर थाना पुलिस ने मवेशी व्यवसायी से तीन लाख रुपये की लूट कांड में संलिप्त दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:33 PM

आरा. उदवंतनगर थाना पुलिस ने मवेशी व्यवसायी से तीन लाख रुपये की लूट कांड में संलिप्त दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए एएसपी परिचय कुमार ने कहा कि पश्चिमबंगाल के कोलकत्ता के गार्डेन थानांतर्गत धान खेती गार्डेन के रहने वाले कमरान अली ने एक आवेदन दिया था कि गत 13 अगस्त को शाम के 5.30 बजे रेलवे स्टेशन से गड़हनी पशु मेला में जाने के क्रम में तेतरिया मोड़ के समीप 3-4 अपराधकर्मी द्वारा हथियार का भय दिखाकर उनसे तीन लाख रुपये लूट लिया गया है. इस संबंध में उदवंतनगर थाना में एक कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि उक्त कांड में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान कर ली गयी है तथा लूट का पैसा भी बरामद कर लिया गया है. इस घटना के उदभेदन को लेकर उदवंतनगर थाना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. गठित टीम ने पवना थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव निवासी दीपक कुमार चंद्रवंशी तथा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर निवासी विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक बैग आवश्यक कागजात, नगद रुपया तथा मोबाइल बरामद किया गया. वही दूसरी तरफ संदेश थानांतर्गत सीएससी से 60 हजार रुपया लूट के मामले में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.

घर से भागी दो युवतियों को पुलिस ने मोतिहारी से किया बरामद

तरारी . प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत तरारी थाना क्षेत्र के टाड़वा गांव से सप्ताह भर पूर्व घर से भागी दो युवतियों को तरारी थाना पुलिस ने मोतिहारी के महसी रेलवे स्टेशन से बरामद कर सकुशल थाने लायी है. वैसे लड़की के माता द्वारा तरारी थाना में अपने लड़की के अपहरण की प्राथमिक दर्ज करायी गयी थी. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर ने बताया कि 20 अगस्त को दोनों लड़कियां बिना बताए घर से गायब हो गई थी. प्राथमिकी के आधार पर पुलिस लड़कियों के बरामद किया गया. लड़कियों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाला गया था. दोनों लड़कियों के मोबाइल सर्विलांस के आधार पर लोकेशन का पता लगाया गया. पता चलने पर तरारी थाना के दरोगा विनोद राम पुलिस टीम के साथ पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के महसी रेलवे स्टेशन पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर यह दोनों लड़कियां कहीं और जाने की तैयारी में थी. तभी पुलिस वहां पहुंच कर दोनों को पकड़ लिया. फिर वहां से थाने लाई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि इन दोनों लड़कियों में से एक लड़की पहले भी घर छोड़कर भाग गई थी. दो युवतियों को तरारी थाना पुलिस ने मोतिहारी के महसी रेलवे स्टेशन से बरामद कर सकुशल थाने लाई है. वैसे लड़की के माता द्वारा तरारी थाना में अपने लड़की के अपहरण की प्राथमिक दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version