ट्रक पर प्लास्टिक के पाइप के बीच रखी शराब जब्त

आरा नवादा थाना पुलिस को प्राइवेट बस स्टैंड के समीप मिली उपलब्धि

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:52 PM

आरा.

नवादा थाना पुलिस ने सोमवार को शहर के प्राइवेट बस स्टैंड के पास से अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने मौके से ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के पवासा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी रघुनाथ दाइमा का पुत्र सह ट्रक चालक प्रकाश दाइमा एवं उसी राज्य के शाजापुर जिले के कानड़ थाना क्षेत्र के दूधपुरा गांव निवासी हीरालाल बंजारा का पुत्र सह ट्रक खलासी पप्पू बंजारा है. बताया जाता है कि नवादा थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एमपी नंबर एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप नवादा थाना क्षेत्र से गुजरनेवाली है. सूचना के उपरांत नवादा थाना के पीएसआइ अविनाश कुमार, एएसआइ ओम प्रकाश एवं सशस्त्र पुलिस बल ने पीछा कर नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के पास से अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक को पकड़ा व ट्रक चालक व खलासी को भी गिरफ्तार किया है. जब्त ट्रक पर 750 एमएल का 121 कार्टन, 375 एमएल का 240 कार्टन एवं 180 एमएल के 87 कार्टन कुल 4135.68 लीटर शराब पकड़ी गयी है. यह उपलब्धि नवादा थाना पुलिस को मद्य निषेध पटना इकाई के संयुक्त छापेमारी से मिली है. वहीं शराब तस्करों द्वारा ट्रक में ही एक अलग से लोहे का बॉक्स बनाया गया था, जिसमें शराब के कार्टन को रखा गया. उसके चारों ओर प्लास्टिक के पाइप को रख दिया गया था, ताकि किसी को कुछ पता नहीं चल पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version