एक बाइक पर सवार थे चार लोग, अज्ञात वाहन की टक्कर से जीजा-साले की मौत

आरा-छपरा हाइवे पर दौलतपुर बोरिंग के समीप शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गयी. वहीं, दो अन्य लोग जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:10 PM

कोईलवर.

आरा-छपरा हाइवे पर दौलतपुर बोरिंग के समीप शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गयी. वहीं, दो अन्य लोग जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा गया है. चारों एक ही बाइक पर सवार होकर तिलक समारोह से वापस लौट रहे थे. मृतकों में पटना जिले के मनेर थाने के सुअरमरवा निवासी देवचंद महतो (21 वर्ष) और कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया कला निवासी रवि कुमार (19 वर्ष) शामिल है. वहीं, जख्मी पचरुखिया कला निवासी विकास (20 वर्ष) और पटना जिले के हाजीपुर निवासी बबलू कुमार (18 वर्ष) का इलाज चल रहा है.मृत रवि के परिजन उपेंद्र ने बताया कि पचरुखिया कला निवासी सहानंद की पुत्री का तिलक बड़हरा थाना क्षेत्र के चितनी बाग गांव गया था. इसमें शामिल होने के लिए देवचंद महतो अपनी ससुराल आया था. शुक्रवार की रात एक ही बाइक पर सवार होकर देवचंद, रवि, विकास और बबलू जा रहे थे. इस बीच अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. घटना की सूचना मिलने पर कोईलवर थाने की पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के पीएचसी कोईलवर भेजा. वहां से दोनों को सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना के बाद देवचंद की पत्नी पूनम देवी और पुत्री शिवानी का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में शादी की खुशियां गम में बदल गयी हैं.

विभिन्न मामलों में 37 गिरफ्तार : आरा.

भोजपुर पुलिस कप्तान नीरज कुमर सिंह के निर्देश पर जिले भर में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार हत्या के प्रयास में तीन, खनन में एक, एससी एसटी में एक, साधारण अपहरण में एक, वारंट में छह, शराब कांड में 24 शामिल हैं. वहीं 153 लीटर देसी तथा 2.25 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. जबकि 400 लीटर महुआ पाश को नष्ट किया गया. वहीं 51 वारंट तथा एक कुर्की का निष्पादन किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान 814 वाहनों की जांच की गयी. जिनसे जुर्माना के रूप में 115000 रुपये की वसूली की गयी. अन्य बरामगदी में मोटरसाइकिल एक, अवैध बालू लदा दो ट्रक शामिल है. जबकि आठ भट्टी को ध्वस्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version