कोईलवर.
पिछले एक जून को कोईलवर के कमालुचक दियारा में बालू पर वर्चस्व को लेकर बालू घाट पर हुए गोलीकांड और उसमें दो व्यक्तियों की मृत्यु के आरोपित एक और आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार कमालुचक दियारा हत्याकांड को लेकर सदर एसडीपीओ-2 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें एक आरोपित को पिछले दिनों गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसी क्रम में तकनीकी सूचना और गुप्त सूचना संकलन के आधार पर टीम को आरोपित के सेमरिया में होने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर एसडीपीओ सदर-2 रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कोईलवर नरोतमचंद्र और पुअनि रामजन्म के साथ सशस्त्र बलों की टीम बनाकर महादेवचक सेमरिया में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान महादेवचक सेमरिया से आरोपी स्व मुखलाल प्रसाद के पुत्र हरेराम प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिसके बाद उसे विभिन्न कांडों में नामजद करते हुए जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है