कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप पार्सल कंटेनर में छिपाकर ले जायी जा रही शराब बरामद

पटना-बक्सर फोरलेन पर कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप मिली कामयाबी

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 10:25 PM

कोईलवर.

पटना-बक्सर फोरलेन पर कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप कोइलवर पुलिस और मद्य निषेध इकाई की संयुक्त कार्रवाई में पार्सल कंटेनर में लदी अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी है. कंटेनर में कितनी मात्रा में शराब है इसकी पुष्टि देर रात तक नहीं की जा सकी है. कार्रवाई देर शाम की है. कंटेनर से शराब की खेप उतारी जा रही थी. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पार्सल कंटेनर में शराब की खेप पटना की ओर ले जायी जा रही है. सूचना की पुष्टि होते ही कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर जाल बिछा दिया गया. जैसे ही एक पार्सल कंटेनर टोल के पास आया, उसे तलाशी के लिए रोका गया. रोकने के दौरान उसमें से दो युवक निकल कर भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया. थाना लाकर जब पार्सल कंटेनर को खोला गया, तो उसमें कई तरह के लॉजिस्टिक पैकेट के बीच तीन दर्जन से अधिक कार्टून में शराब पायी गयी. बाकी के अन्य लॉजिस्टिक पैकेट में पार्सल थे, जिसमें कपड़े, कॉस्मेटिक, ग्लास, मेटल, प्लास्टिक समेत लाखों के आइटम थे. पुलिस ने बताया कि बरामद शराब कितनी है यह सारे कार्टून अनलोड होने और गिनती होने के बाद ही पता चल पायेगा. जब्त पार्सल कंटेनर के साथ पकड़े गये दोनों युवकों से बरामद शराब के बारे मे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version