कमालुचक गोलीकांड में कट्टे के साथ दो धराये़, अन्य की तलाश तेज
कोईलवर थाना क्षेत्र कमालुचक दियारे में बालू उत्खनन ओर अवैध कब्जे को लेकर हुई गोलीबारी और दो लोगों की गोली लगने से हुई मौत के मामले में भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
कोईलवर.
कोईलवर थाना क्षेत्र कमालुचक दियारे में बालू उत्खनन ओर अवैध कब्जे को लेकर हुई गोलीबारी और दो लोगों की गोली लगने से हुई मौत के मामले में भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोईलवर पुलिस ने कांड से संबंधित दो अपराधियों को बाइक पर लोडेड कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. इस बाबत सूचना देते हुए सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि बीते 01 मई को कोईलवर थानांतर्गत कमालुचक दियारा के गदहिया बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर किये गये गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी थी. इस कांड को लेकर कोईलवर थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया था जिसमें नामजद प्राथमिकी की गयी थी. इसी क्रम में शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि उक्त कांड के कुछ अभियुक्त कोईलवर-बबुरा फोरलेन पर 65वां बालू घाट जाने वाले रास्ते के पास किसी घटना को अंजाम देने के किये रुके हुए हैं. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक भोजपुर के निर्देशन में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को पकड़ लिया गया. पकड़े गये दोनों की तलाशी के दौरान एक के पास से देशी लोडेड कट्टा जबकि दूसरे के पास से तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया.इसके बाद दोनो अपराधियों को अपाची मोटरसाइकिल सहित पकड़ते हुए कोईलवर थाना ले आया गया. इसके बाद कोईलवर थाना कांड संख्या 215/24 दर्ज किया गया. इधर कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तमचंद्र ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों की निशानदेही पर अन्य की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. बता दें कि कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक-पचरुखिया दियारा इलाके में सोन नद से हो रहे अवैध उत्खनन पर अपने-अपने वर्चस्व को लेकर बीते एक मई की रात जमकर गोलीबारी हुई थी जिसमे दो लोगों के मौत और एक के जख्मी होने की पुष्टि की गयी थी. हालांकि अपुष्ट सूत्र आधा दर्जन लाशें बिछने की बात कर रहे हैं. साथ ही घटना के बाद लाश खपाने की बात भी सामन आयी थी. वहीं जख्मियों का इलाज सारण और पटना जिले में कराये जाने की बात भी इलाके में चर्चा में है. कांड को लेकर एसपी नीरज कुमार ने बताया था कि बुधवार की देर रात गुड्डू राय और कुख्यात सतेंद्र पांडेय गिरोह के बीच पचरुखिया और कमालुचक दियारे के बालू घाटों पर अवैध खनन में वर्चस्व बनाने को लेकर गोलीबारी हुई थी जिसमें गदहिया घाट के समीप दो बालू मजदूरों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों मृतक सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव के निवासी हैं. तीसरा जख्मी भी चकिया गांव का ही पुर्नवासी महतो बताया गया है जिसका इलाज पीएमसीएच में हो रहा है. मृतकों की पहचान डोरीगंज के चकिया निवासी हुंगी महतो के 22 वर्षीय पुत्र विकास महतो और तुलसी राय के 40 वर्षीय पुत्र सुदर्शन राय के रूप में की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है