आरा.
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी स्थित हाइस्कूल के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि उसी की बाइक पर बैठा उसका मौसेरा भाई जख्मी हो गया. जिसका का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध गांव वार्ड चार निवासी स्व दिलीप राय का 25 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार है एवं दिल्ली में रहकर ही प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. जबकि जख्मी उसका मौसेरा भाई जनकपुरी ईस्ट न्यू दिल्ली निवासी अजय शर्मा का 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है. दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई लगते हैं. इधर राहुल कुमार ने बताया कि वह दोनों अपने चाचा मनोज तिवारी के बेटे व अपने चचेरे भाई दीपक कुमार की शादी में 10 दिसंबर को पटना गये थे. शुक्रवार की रात जब दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान गड़हनी स्थित हाइस्कूल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने देख उसके मौसेरे भाई आशीष कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं राहुल कुमार का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई में बड़ा था. उसके परिवार में मां कुसुम देवी एवं एक भाई राजा कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां कुसुम देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है