प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का तेजी से हुआ विकास : गिरिराज

थम गया सातवें व अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का शोर, अंतिम दिन एनडीए और 'इंडिया' के नेताओं ने झोंकी ताकत

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 10:30 PM

तरारी/पीरो . सातवें एवं अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का कार्य 30 मई को शाम 5:00 बजे थम गया. इस दिन एनडीए और ””इंडिया”” के नेताओं ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोक दी. अब प्रत्याशियों द्वारा बिना ध्वनि विस्तारक यंत्रों के डोर-टू-डोर संपर्क किया जा सकता है. लोगों से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर चुनाव प्रचार करने का दौर शुरू हो गया है. सभी अपने-अपने मतदाताओं को रिझाने में लगे रहे. इसी के तहत प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जनसंपर्क अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नौवा, कुरमुरी, इमादपुर और भदसेरा गांवों में ग्रामीण और कार्यकर्ता को एनडीए प्रत्याशी राजकुमार सिंह को वोट करने के लिए अपील की. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि चार जून को लालू परिवार का हसीन सपना चकनाचूर हो जायेगा. ””””इंडिया”””” लाख कोशिश कर ले मोदी की ही सरकार बनेगी. गिरिराज बोले आप लोगों ने गरीब के बेटा को प्रधानमंत्री बनाया. आज पाकिस्तान की बोली बंद है. मोदी के आने के पहले अयोध्या काशी में बम फूटते थे, बिहार और आंध्र में बम फूटता था. आज बम फोड़ने वाले बिल में घुस गये हैं. ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है. नरेंद्र मोदी के रहते हिंदू दलित, अतिपिछड़ों का आरक्षण कभी समाप्त नहीं होगा. समृद्ध भारत और सनातन की रक्षा के लिए एनडीए सरकार जरूरी : वहीं पीरो नगर के जीडी मैरेज हाल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत को समृद्ध और विश्व गुरु बनाने और सनातन धर्म की रक्षा के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है. कहा कि मोदी सरकार ने 10 वर्षों में देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के साथ ही देश की सीमाओं को मजबूत किया. भ्रष्टाचार पर पूरी तरह नकेल कस दिया है. यही कारण है कि पिछले 10 वर्षों में कोई घोटाला नहीं हुआ और देश के भ्रष्टाचारी जेल के अंदर जा रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का सनातनियों का पांच सौ वर्ष पुराना सपना पूरा किया है. श्री सिंह ने आम लोगों से अपील किया कि देश की समृद्धि और मजबूती के लिए एक जून को अपना बहुमूल्य वोट एनडीए को दें. कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता मदन स्नेही ने किया. आरा की जनता विकास के नाम पर भाजपा को देगी वोट : कौशल : लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तरारी विधानसभा क्षेत्र के कुरमुरी, नौवा, इमादपुर और भदसेरा में जनसंपर्क करने पहुंचे भाजपा नेता कौशल विद्यार्थी ने आरा से भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह के पक्ष में अलग-अलग गांवों में ग्रामीणों से संपर्क किया. इस मौके पर कौशल विद्यार्थी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री तथा आरके सिंह तीसरी बार आरा के सांसद बनने जा रहे हैं. हम सभी को जात-पात से ऊपर उठकर राष्ट्रहित एवं विकास के लिए वोट देना है. वहीं, भाजपा नेता सह तरारी मध्य जिला परिषद गिरीश नंदन उर्फ राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने जो काम 70 साल में नहीं पूरा किया. उस काम को नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों में पूरा करके दिखया. मौके पर उदवंतनगर जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता बंदना राजवंशी, भाजपा नेता नवीन राय, कुमार बादल, अंकुश राय, श्रवण कुमार और बजरंगी सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version