आरा.
कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर स्थित मेंटल अस्पताल में शुक्रवार को एक अज्ञात बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. इलाज के दौरान मेंटल अस्पताल के वार्ड नंबर तीन में शुक्रवार की दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार अज्ञात बुजुर्ग महिला 70 वर्षीय विरातो देवी बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते 23 अगस्त को गजराजगंज पुलिस द्वारा बुजुर्ग महिला को कोईलवर स्थित मेंटल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कोईलवर के ग्राउंड फ्लोर स्थित वार्ड नंबर तीन में उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा था. तीन महीने चले इलाज के बाद शुक्रवार को दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया. जिसके बाद मेंटल अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना कोईलवर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इधर पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक अज्ञात बुजुर्ग महिला की मौत बीमारी के कारण इलाज के क्रम में होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. वहीं खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी.दहेज के लिए बहु की हत्या के मामले में सास-ससुर गिरफ्तार : पीरो.
स्थानीय थाना की पुलिस ने दहेज के लिए अपनी बहु की हत्या करने के मामले में आरोपी बबन राम और उनकी पत्नी राधिका देवी को गिरफ्तार किया है. पीरो थानाध्यक्ष के अनुसार गत 6 जून 24 को चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव निवासी सुरेंद्र राम ने अपनी पुत्री पूजा देवी के ससुराल पक्ष पर पूजा की दहेज के लिए हत्या करने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उक्त मामले में मृतका पूजा देवी की सास राधिका देवी और ससुर बबन पासवान फरार चल रहे थे. इधर गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापामारी कर बबन राम और उनकी पत्नी राधिका देवी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों से आवश्यक पूछताछ के बाद दोनो को जेल भेजा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है