जगदीशपुर में बिजली की समस्या के खिलाफ ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी किया हंगामा, हाइवे को रखा जाम

जगदीशपुर प्रखंड के दावा पंचायत सहित आसपास के गांवों में बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को दूसरे दिन भी बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे-102 को दावा मोड़ के पास जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. इससे काफी देर तक आवागमन ठप रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:30 PM

जगदीशपुर प्रखंड के दावा पंचायत सहित आसपास के गांवों में बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को दूसरे दिन भी बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे-102 को दावा मोड़ के पास जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. इससे काफी देर तक आवागमन ठप रहा. यात्री परेशान रहे. जगदीशपुर क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर लगातार दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. शुकवार को चकवा पंचायत के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर जहां सड़क जाम कर हंगामा किया, वहीं दूसरे दिन शनिवार को दावा पंचायत के ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे को दावा के पास अवरोधक लगाकर सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर जाम कर दिया. इससे सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. लोगों ने बताया कि कई दिनों से बिजली समस्या से लोग जूझ रहे हैं. बिजली कंपनी के अधिकारियों का इससे कोई मतलब नहीं है. बिजली समस्या को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. अंत में विवश होकर सड़क को जाम करना पड़ा. बिजली की समस्या से ना तो घर का कार्य हो रहा है और ना ही खेती का कार्य. गर्मी में लोगों को रात जग कर काटनी पड़ रही है. खासकर शाम में बच्चे की पढ़ाई में भी इसका खासा असर पड़ रहा है. बाद में पुलिस प्रशासन की पहल पर जाम हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version