Veer Kunwar University: आरा में छात्रों ने किया हंगामा, कॉलेज के प्रिंसिपल ने परीक्षा की रद्द

Veer Kunwar University: बिहार में आरा के कॉलेज में पीजी (सत्र 2022-24) के परीक्षार्थियों ने दूसरे दिन प्रथम पाली में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

By Anshuman Parashar | September 10, 2024 6:22 PM

Veer Kunwar University: बिहार में आरा के महाराजा कॉलेज में पीजी (सत्र 2022-24) के परीक्षार्थियों ने दूसरे दिन प्रथम पाली में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में करीब चार घण्टे तक तांडव किया, छात्रों का कहना था कि पढ़ाई पूरी नहीं किया गया है, और परीक्षा में नकल नहीं करने दिया जा रहा.

छात्रों ने किया हंगामा

छात्रों का कहना था कि परीक्षा के दौरान मोबाईल फोन को अंदर ले जाने दिया जाय, इन्ही सब बातों को लेकर छात्रों ने हंगामा किया. मामला इतना तूल पकड़ा की छात्र छात्राओं के साथ साथ विभिन्न छात्र संगठन के नौजवानों के साथ मिला,और सभी ने मिलकर महाविद्यालय का गेट तोड़कर अंदर चले गए. जहाँ कुछ लड़के परीक्षा दे रहे थे, उन सभी छात्रों का कॉपी फाड़ डाला.

पुलिस बनी मूकदर्शक, छात्रों ने जमकर किया हंगामा

मंगवार को पीजी परीछा के दूसरे दिन केमिस्ट्री बॉटनी रसायन इंग्लिश गणित फिलासफी जूलॉजी प्रकृति उर्दू संस्कृत और हिंदी की परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए सेंटर पहुंचे हुए थे. जहां कल की घटना को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को मोबाइल अंदर ले जाने से रोक दिया. इन सभी बातों से नाराज छात्रों ने परीक्षा देने से इनकार कर दिया और साथ ही कॉलेज गेट के बाहर आ गए और कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.

महाविद्यालय के प्रिंसिपल ने परीक्षा को रद्द किया

इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न छात्र संगठन से जुड़े नौजवानों ने महाविद्यालय के गेट को तोड़ दिया. उसे दौरान नवादा थाना पुलिस देखते रहे लेकिन कुछ करने से परहेज किया बाद में हंगामे को देखते हुए महाविद्यालय के प्रिंसिपल आलोक कुमार ने छात्रों के बीच जाकर घोषणा किया कि प्रथम पाली की परीक्षा रद्द की जाती है. इसके बाद ही छात्र-छात्राओं का गुस्सा शांत हुआ तब मामला पूरी तरह से शांत हो गया. हालांकि दूसरी पाली की परीक्षा अपने निर्धारित समय से शुरू किया गया.

Also Read: अभिनेत्री अक्षरा सिंह के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी का वारंट, जाने क्या है मामला

महाविद्यालय प्रशासन के कहना है कि परीक्षा के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक समान मोबाइल फोन या गेस पेपर ले जाना पूर्णता वर्जित है.

ये भी देखें: हांगकांग में जेल जा चुके हैं संदीप घोष

Next Article

Exit mobile version