ट्रेन में यात्रियों से मारपीट कर छिनतई

आरा से प्रशिक्षण लेकर घर लौटने के दौरान पीरो रेलवे स्टेशन पर हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:21 PM

पीरो.

बुधवार की शाम आरा ले लौट रहे तेतरडीह गांव के कुछ युवकों के साथ पीरो रेलवे स्टेशन पर आठ-दस की संख्या में लाठी डंडे से लैस अज्ञात लोगों ने मारपीट कर मोबाइल और नगद पैसे छीन लिया. इस मामले में तेतरडीह निवासी अग्नीश कुमार तिवारी की ओर से पीरो थाने में लिखित शिकायत की गयी है. शिकायतकर्ता के अनुसार वे और उनके साथ तेतरडीह गांव के कुछ अन्य लोग आरा में उद्योग विभाग की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद बुधवार की देर शाम पैसेंजर ट्रेन से हसनबाजार लौट रहे थे. उक्त ट्रेन जैसे ही पीरो रेलवे स्टेशन पर रुकी, वहां मौजूद आठ से दस की संख्या लाठी डंडे से लैस लोग ट्रेन में चढ़ गये और उनके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के क्रम में अज्ञात लोगों ने उनका मोबाइल और नकद पैसे भी छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अज्ञात ट्रेन से उतर कर भाग गये. गुरुवार को पीरो थाना में लिखित शिकायत दिए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version