23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर, महिला की गयी जान

चांदी थाना क्षेत्र के सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर लोदीपुर पोखरा के समीप हुई घटना

कोईलवर.

चांदी थाना क्षेत्र के सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर लोदीपुर पोखरा के समीप संदेश की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साली को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गयी, जिससे पर ट्रक चढ़ गया और महिला की मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा उसका जीजा बुरी तरह से जख्मी हो गया. मृतका की पहचान औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना के महुआंव गांव निवासी संतोष चौधरी की 31 वर्षीया पत्नी माधुरी देवी के रूप में की गयी है. मृतका संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा अपने बहन के घर आयी थी और अपने जीजा के साथ इलाज के लिए बाइक से बिहटा जा रही थी. इसी दौरान लोदीपुर पोखरा के समीप ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे कुचल कर मौत हो गयी. इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने बालू लोड ट्रक के साथ चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस को हवाले कर दिया. इधर घटना के संबंध में संदेश थाना के रेपुरा निवासी बाइक सवार मृतका के जीजा पप्पू चौधरी ने बताया कि रविवार को माधुरी देवी को इलाज कराने बाइक से बिहटा ले जा रहे थे. इसी दौरान संदेश से चांदी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने लोदीपुर पोखरा के समीप पीछे से धक्का मार दिया. ट्रक के धक्के से बाइक पर पीछे बैठी माधुरी सड़क पर ही गिर गयी, जिसके बाद धक्का मारनेवाला ट्रक ने ही उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशितों ने जाम किया स्टेट हाइवे : घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सकड्डी-नासरीगंज पथ को जाम कर दिया. सुबह 11 बजे हुई घटना के बाद से शाम साढ़े पांच बजे तक सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे को बांस बल्ले से घेरकर जाम कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही चांदी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण गोपालपुर लोदीपुर और कोसिहान में डेढ़ महीने में सड़क दुर्घटना से चौथी मौत होने को लेकर सड़क जाम पर अडिग थे और अधिकारियों को बुला वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि उक्त हाइवे पर बालू लोड ट्रक तेज रफ्तार और बेलगाम दौड़ते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन को इससे कोई मतलब नहीं रहता है. वह सिर्फ बालू लदे अवैध वाहनों से वसूली के समय निकलती है. इधर जाम की सूचना मिलते ही कोईलवर बीडीओ वीर बहादुर पाठक ने भी मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया. बीडीओ ने कहा कि मुआवजे की राशि मृतक के आश्रित को संबंधित प्रखंड से देने का प्रावधान है. घटना के लगभग छह घंटे के बाद साढ़े पांच बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा ले गयी. इधर छह घंटे भीषण सड़क जाम का असर कोईलवर से संदेश तक देखने को मिला. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. परिजनों ने बताया कि मृतका के पति संतोष चौधरी दिल्ली में निजी कंपनी में काम करता है. इधर औरंगाबाद में उनके 12 वर्षीया बच्ची काजल और 10 वर्षीय पुत्र गोलू समेत रेपुरा में बहन को जैसे ही सूचना मिली उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया. घटना के बाद बहन रोते बिलखते हुए घटना स्थल पहुंच दहाड़ मार रोने लगी. इधर घटना के बाबत मृतका के पति को सूचना दे दी गयी है, जो दिल्ली से गांव के लिए निकल गया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके ससुराल ले जाने की तैयारी की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें