थाना की सुरक्षा से फरार पत्नी के साथ दो बच्चों का हत्यारा लालू यादव गिरफ्तार

ड्यूटी में लापरवाह अजीमाबाद थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:56 PM

आरा/संदेश.

अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की टोला में मंगलवार के दिन सनकी पति लालू यादव ने अपनी पत्नी सहित दो नाबालिग बच्चों की हत्या कर दी थी. घटना के बाद अजीमाबाद पुलिस ने उसे पकड़कर थाना लायी, जहां मौका का फायदा उठाकर लालू यादव थाना पुलिस की सुरक्षा से मंगलवार की रात लगभग 9:20 बजे फरार हो गया. आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारी और जवान रात भर परेशान रहे, लेकिन वह बुधवार की सुबह तक फरार रहा. पुलिस नोनउर गांव से लेकर संदेश तक सोन नदी के जंगल तथा पानी के किनारे के साथ सगे संबंधियों के घर पहुंचकर खोजती रही, लेकिन कही नहीं मिला. इसी बीच अजीमाबाद के दिधुआ गांव से पूरब सोन नदी के ऊपर झाड़ी में रात भर छुपकर बैठा लालू यादव को मवेशी चरा रहे चरवाहा ने देख लिया और शोर मचाया. तब अगल-बगल के चरवाहों ने जुटकर पकड़ कर थाना पुलिस को सूचना दी. जिसपर पुलिस मौके पर पहुंचकर अपने कब्जे में लेकर थाना हाजत में रखा. बता दें कि मंगलवार की शाम 3:30 बजे अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की टोला निवासी लालू अपने ही घर में अपनी पत्नी सीमा देवी 35 वर्ष, बेटी सौम्या कुमारी आठ वर्ष और पुत्र विदवंत कुमार 10 माह को खंती से काटकर निर्मम हत्या कर खुद नंगे बदन गांव में घूम रहा था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाना में रखा था, लेकिन रात लगभग 9:20 बजे मौका देखकर पुलिस सुरक्षा से भाग गया था. इस घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा समाहरणालय के पास शवों के साथ रोड जाम कर प्रदर्शन किया गया. बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. थानाध्यक्ष, ओडी पदाधिकारी तथा चौकीदार निलंबित : अजीमाबाद थाना अंतर्गत मिल्की गांव का रहनेवाला लालू यादव ने अपनी पत्नी तथा दो नाबालिग बच्चों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना हाजत में बंद कर दिया था. जबकि ओडी पदाधिकारी राजू कुमार और संत्री ड्यूटी में तैनात महेंद्र राम थे. इसी बीच लालू यादव को हाजत से निकाल कर संत्री महेंद्र राम आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी मौका का फायदा उठाकर चकमा देकर वह फरार हो गया. इसको गंभीरता से लते हुए एसपी प्रमोद कुमार यादव ने थानाध्यक्ष नसीम खां, ओडी पदाधिकारी राजू यादव तथा चौकीदार महेंद्र राम को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version