25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जले हुए ट्रांसफाॅर्मर को नहीं बदले जाने पर धरने पर बैठे ग्रामीण

पावर सब स्टेशन की विद्युत आपूर्ति ठप कर गेट पर बैठे रहे आक्रोशित ग्रामीण

बिहिया .

तियर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव में जले हुए ट्रांसफाॅर्मर को कई दिनों से नहीं बदले जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने हेतमपुर स्थित पावर सब स्टेशन की विद्युत आपूर्ति को ठप कराते हुए सब स्टेशन के गेट पर धरने पर बैठ गये. ग्रामीणों का कहना था कि हेतमपुर गांव का एक 63 केवी का ट्रांसफाॅर्मर अधिक लोड के कारण जल गया. ट्रांसफाॅर्मर बदलने के लिए लोग कंपनी के अधिकारियों की हर तरह से आरजू मिन्नत करते रहे, लेकिन फिर भी नहीं बदला जा सका, जिसके बाद लोग आक्रोशित हो उठे और पावर सब स्टेशन पहुंचकर बिजली आपूर्ति ठप कराते हुए धरने पर बैठ गये, जिससे तियर थाना सहित कई गांवों की बिजली आपूर्ति घंटों ठप रही. धरना पर बैठे लोगों ने बताया कि गर्मी और उमस के इस मौसम में उक्त पावर सब स्टेशन से अक्सर ही लाइन काट दी जाती है. इसके अलावा कभी 33 हजार बंद होने तो कभी लोड सेडिंग के नाम पर दिन हो या रात कभी भी घंटों बिजली काट दी जाती है, जिससे जादोपुर फिडर, हेतमपुर फीडर तथा कृषि फीडर की आपूर्ति ठप हो जाती है. ग्रामीणों की मांग थी कि जले हुए 63 केवी के ट्रांसफार्मर की जगह 100 केवी का ट्रांसफाॅर्मर लगाया जाये तथा 22 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय. इस बीच मामले की सूचना पाकर जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश मौके पर पहुंचे और विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर गांव में लगे सभी ट्रांसफार्मर को 100 केवी करने व 22 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त हुआ और विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें