जिले में 226 पंचायतें, पर अब तक महज 41 पंचायत सरकार भवन ही बनकर तैयार

विभाग की सुस्ती से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:58 PM

आरा.

जिले में अभी तक महज 41 पंचायत सरकार भवनों का ही निर्माण हो पाया है. जबकि पूरे जिले में 226 पंचायतें हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सरकार द्वारा पंचायत सरकार भवनों में दी जानेवाली सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है. इस कारण उन्हें प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का का बार-बार अपने कार्य के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है. जबकि सरकार की योजना लोगों को कई तरह के कार्यों की सुविधा उनके पंचायत में ही देने की थी, लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण एवं असंवेदनशीलता के कारण लोग सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं. जिन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया भी गया है, तो वहां भी अन्य सुविधाएं नहीं दी गयी हैं. केवल दिखावे के लिए पंचायत सरकार भवन बना दिया गया है. हाइटेक सुविधाएं देने का सरकार का है निर्देश : पंचायत सरकार भवनों में सरकार का हाइटेक सुविधा देने का निर्देश है. इसके तहत कंप्यूटर सहित अन्य तरह के उपकरण पंचायत भवनों में लगाये जाने हैं. वहीं, कार्यपालक सहायक को पदस्थापित करना है, ताकि किसान कृषि सहित अन्य ग्रामीण योजनाओं की जानकारी ले सकें व योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंचायत सरकार भवन से फॉर्म भर सकें. इससे लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ उनके खाते में सीधे आ सके. लोगों की सुविधा के लिए आरटीपीएस काउंटर खोला जाना था, पर अभी तक जगदीशपुर के दांवा पंचायत में ही सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इसके साथ केवल जमीरा पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर की सुविधा दी गयी है. प्रति सप्ताह नहीं आते हैं सीओ व बीडीओ : सरकार की योजनाओं की जानकारी देने व लोगों की विभिन्न तरह की समस्याओं का निराकरण करने के लिए बीडीओ व सीओ को सप्ताह में एक बार पंचायत सरकार भवन में आने का निर्देश था, पर अभी तक किसी भी पंचायत में सीओ व बीडीओ सप्ताह में एक दिन नहीं आते हैं. इस कारण पंचायत वासियों को समस्याओं के समाधान को लेकर प्रखंड में जाना पड़ता है. जिले में हैं 226 पंचायतें :जिले में कुल 226 पंचायते हैं. इसके अनुसार 226 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण होना है, पर अभी तक महज 36 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो पाया है व इसका स्थानांतरण मुखिया को कर दिया गया है. जबकि 25 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण अभी प्रक्रियाधीन है. तरारी प्रखंड के खूंटहा पंचायत में भूमि को अनुपयुक्त पाया गया है. आरा मुफस्सिल के सनदियां में मुखिया द्वारा पंचायत सरकार भवन को स्वीकार नहीं किया गया है. इन पंचायतों में बना है सरकार भवन: सेमरिया, मटुकपुर, खवासपुर, सिन्हा, किरकिरी, रतनाढ़, बगवां, बड़ौरा, जमीरा, सनदिया ,धमार, जलपुरा, सकड्डी, जलपुरा, बीरमपुर, मलौर ,पसौर, बलिगांव ,कारीसाथ, अंखगांव, कोरी, बेलाउर, रानीसागर, कमरियांव, झौंआ, बेलवनिया, मोआप कलां, शंकरडीह, सिकरहट्टा, हरिगांव, दावां, दलीपपुर, अगिआंव बाजार, नारायणपुर, कोथुआं, बरांव, खड़ांव, एकवारी, डुमरियां, बिलौटी व खुटहां आदि पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version