बेहिसाब बालू खनन से गिरते जल स्तर पर ग्रामीण चिंतित

प्रखंड क्षेत्र में जल संकट को लेकर सहार में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई, अध्यक्षता मुखिया बसंत कुमार, संचालन पैक्स अध्यक्ष गोविंद कुमार तथा संयोजक की भूमिका जदयू नेता विवेक कुमार ने निभायी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:47 PM

सहार. प्रखंड क्षेत्र में जल संकट को लेकर सहार में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई, अध्यक्षता मुखिया बसंत कुमार, संचालन पैक्स अध्यक्ष गोविंद कुमार तथा संयोजक की भूमिका जदयू नेता विवेक कुमार ने निभायी. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में गिरते जल स्तर एवं पेयजल की समस्या पर विचार विमर्श किया गया. उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने कहां कि प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण बालू माफियाओं के द्वारा मानक से ज्यादा बालू का खनन किया जा रहा है. जिसके कारण जलस्तर तेजी से नीचे की ओर भाग रही है. अगर प्रशासन इस पर अमल नहीं करता है तो बाध्य होकर ग्रामीण सड़क के रुख अख्तियार करेंगे. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि सरकार के द्वारा बालू से प्राप्त राजस्व के दो प्रतिशत क्षेत्र के विकास में ख़र्च करने का नियम बनाया गया है, लेकिन प्रशासन को उदासीन रवैया के कारण इस क्षेत्र में किसी प्रकार के विकास या पौधारोपण नहीं किया गया, साथ ही नल जल के रखरखाव सही से नहीं होने के कारण पानी की बर्बादी ज्यादा हो रही है. जिसके कारण भी जल संकट उत्पन्न हो रहा है. जहां ग्रामीणों ने विभाग से नल जल के टूटे हुए टोटी को मरम्मत करने तथा हर गांव में आवश्यकता अनुसार हाथी पाव चंपाकल लगाने की मांग किया तथा कहा कि अगर इस पर प्रशासन अमल नहीं करती है तो बाध्य होकर ग्रामीण आंदोलन के रख अख्तियार करेंगे, बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रिय रंजन सिंह, शम्श तबरेज, हसन इमाम, विष्णु कुमार साव, रंजन कुमार सिंह, मो ऐहसान अली, मुकेश कुमार,रजनीश राय, मनीष राय, सहित अन्य लोग शामिल थे,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version