नयी पीढ़ी बदलता हुआ भारत देख रही : योगी

बड़हरा प्रखंड के पड़रिया गांव के खेल मैदान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की सभा

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 10:15 PM

आरा/बड़हरा . आरा संसदीय सीट से एनडीए उम्मीदवार और भारत के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की रिकॉर्डतोड़ जीत का आगाज करने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बड़हरा पहुंचे. उन्होंने पड़रिया के खेल मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरके सिंह को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने की अपील की. चुनाव प्रचार के लिए बड़हरा पहुंचे यूपी के सीएम का यहां भव्य स्वागत किया गया और मोदी-मोदी योगी-योगी के खूब नारे लगे. मंच पर आरके सिंह, आरके सिन्हा, बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व सांसद मीना सिंह, आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय, पूर्व विधायक मुन्नी देवी, नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, संजय टाइगर ने मोमेंटो देकर योगी आदित्यनाथ का स्वागत और अभिनंदन किया. इस अवसर पर विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अबकी बार चार सौ पार के लक्ष्य के साथ एनडीए की जीत होगी और तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि रामभक्त ही दिल्ली के सिंघासन पर राज करेगा. जो राम को लाये हैं, उन्हें हम भी लायेंगे. उन्होंने कहा कि पांच सौ सालों का इंतजार खत्म हुआ है और अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हुआ है. पूरे देश में इसे लेकर राम लहर है. 2014 के पहले का भारत और साल 2014 के बाद का भारत बदला हुआ है. हमारी नयी पीढ़ी ने बदलते भारत को देखा है. पहले कांग्रेस की सरकार में देश की सीमा खतरे में थी. आतंकवाद के खतरे से देश जूझ रहा था. अब सीमा भी सुरक्षित है और आतंकवाद भी खत्म हुआ है. अब कहीं पटाखे भी छूटता है तो पाकिस्तान भय से सफाई देता है. पाकिस्तान जानता है कि आज का भारत घर में घुसकर मारता है. साल 2014 के पहले भारत भूख से मरता था और आज 80 करोड़ गरीबों को फ्री राशन मिल रहा है. भारत में रहकर पाकिस्तान का राग अलापनेवाले लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. योगी ने कहा कि 50 करोड़ महिलाओं के जन-धन खाते में सीधे पैसा जा रहा है. 12 करोड़ किसानों के खाते में सीधे किसान समृद्धि योजना की राशि जा रही है. चार करोड़ गरीबों को पक्का मकान मिला है. आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के फ्री इलाज की सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और काशी में काशी विश्वनाथ मंदिर विरासतों के संरक्षण का उदाहरण है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरा सीट पर माले की उम्मीदवार पर जोर देकर कहा कि पूरी दुनिया से कॉम्युनिष्ट समाप्त हो गया और राजदवालों ने यहां से माले उम्मीदवार के रूप में नक्सली को टिकट दे दिया है. उन्होंने इंडी के घोषणा पत्र को खतरनाक बताते हुए कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ लायेंगे तो तीन तलाक के कानून खत्म कर देंगे. बेटियों के पढ़ने की आजादी खत्म हो जायेगी. आरके सिंह ने चुनावी सभा में अपने विकास कार्यों की संक्षिप्त चर्चा की और कहा कि प्रधानमंत्री के एक हजार दिनों में देश के सभी गांवों और टोलों में बिजली पहुंचाने के दिये गये टास्क को उन्होंने मात्र 987 दिनों में पूरा कर पीएम मोदी के विजन को धरातल पर उतार दिया. उन्होंने भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की. वहीं, पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए के उम्मीदवार और देश के ऊर्जा मंत्री योग्य एवं कर्मठ नेता हैं. आरा के विकास के लिए उन्होंने बहुत काम किया है. बता दें कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप का सराहनीय योगदान रहा. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, हरेंद्र पांडेय, मिथिलेश कुशवाहा आदि मौजूद थे. योगी की सभा को लेकर डॉग स्क्वायर्ड को बुलाया गया : सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. डॉग स्क्वायर्ड की टीम द्वारा सभा स्थल पर गहन जांच की गयी. जांच के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया गया. योगी के नारों से गूंज उठा कार्यक्रम स्थल : कार्यक्रम स्थल पर लोगों द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के जयघोष से चुनावी सभा गुंज उठा. लोगों ने चुनावी सभा को संबोधित करते पर योगी का धन्यवाद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version