14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा जंक्शन से रात में घर लौट रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर

अहमादाबाद से आने के दौरान आधी रात को आरा जंक्शन पर उतरा था युवक

कोईलवर. प्रखंड के गीधा ओपी के गीधा निवासी एक युवक को शनिवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने आरा में छिनतई के दौरान गोली मार दी. गोली युवक के सीने को भेदती हुई पीठ में अटक गयी. आनन- फानन में उसे आरा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जख्मी युवक गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव निवासी दसई यादव का 20 वर्षीय पुत्र रितेश यादव बताया जाता है. वह अहमदाबाद में मजदूरी करता है. अहमदाबाद से लौट रहा था घर : जानकारी के अनुसार गीधा निवासी रितेश अहमदाबाद में रहकर वहां खटाल में काम करता है. वहां से छुट्टी लेकर वह अपने घर गीधा आ रहा था. इसी क्रम में वह शनिवार की रात 11 बजे के करीब आरा जंक्शन पर ट्रेन से उतरा. वहां से कोई सवारी नहीं मिला, तो पैदल ही बस स्टैंड आ गया कि शायद कोई वाहन मिल जाये. काफी देर तक प्रयास करने के बाद भी कोई सवारी गाड़ी नहीं मिली, तो रितेश पैदल ही गीधा की ओर बढ़ गया. अभी थोड़ी ही दूर आगे बढ़ा तबतक तपेश्वर सिंह इंदु महिला कॉलेज के समीप तीन की संख्या में स्कूटी सवार अपराधी आये और छिनतई करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने रितेश पर गोली चला दी और सारा सामान लूट कर चलते बने. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद उधर से गुजर रहे टाउन थाना गश्ती पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. जख्मी युवक का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि युवक को गोली बाएं साइड सीने में बीचों-बीच लगी थी, जो पीठ के पिछले हिस्से में अटकी हुई थी. गोली लगने के कारण उसकी बड़ी आंत एवं छाती क्षतिग्रस्त हो गया था. तत्काल ऑपरेशन कर डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है और फंसे हुए बुलेट को भी निकाल दिया गया है. फिलहाल घायल युवक को ऑब्जर्वेशन में रखा जायेगा. वहीं अब इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी देख रही है, जिससे अपराधियों की पहचान हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें