Bihar news: नगर निगम और सरकारी कार्यालयों में कमीशनखोरी के खिलाफ आंदोलन, डीएम को सौंपा ज्ञापन!

चार सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना का किया गया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 11:37 PM

Bihar news: सर्वदलीय संघर्ष समिति के द्वारा चार सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं विकास कार्यों का घोर अभाव, अंचल कार्यालय में दाखिल-खारीज, परिमार्जन एवं अन्य कार्यों में कमीशनखोरी, बिजली कंपनी में स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट खसोट एवं बिजली आपूर्ति का घोर कमी एवं सदर अस्पताल में कर्मियों का बुरा बर्ताव एवम जन सुविधाओं का घोर अभाव को लेकर मंगलवार को बंदोबस्त कार्यालय के समीप धरना दिया गया. संघर्ष समिति के सदस्य अमरेंद्र चौबे ने बताया कि नगर निगम में कमीशन खोरी चरम सीमा पर है, जिसमें अधिकारी के साथ-साथ सभी कर्मी भी संलिप्त है.

Bihar news: संघर्ष समिति के सदस्यों के बयान

संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य कमलेश कुमार तिवारी ने कहा कि सिर्फ नगर निगम सहित अंचल कार्यालय में भी दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं उनके अन्य कार्यों में बिना पैसा का कोई काम नहीं हो रहा है. ब्रजेश यादव ने कहा कि अभी हाल के ही दिनों में कई दलाल कमीशन खोरी का मोलभाव करने के अपराध में डीएम के द्वारा जेल भेजा गया है. श्रीधर तिवारी ने कहा कि सिर्फ प्रखंड कार्यालय में ही नहीं, बल्कि डीसीएलआर का ऑफिस भी उससे अछूता नहीं है. वहां भी घोर लूट-पाट है. इस टाइप का गोरख धंधा सभी ऑफिस में चल रहा है. वरिष्ठ साथी आशुतोष सिंह ने कहा कि इन दोनों विभागों के अलावा बिजली कंपनी में स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों से भारी रकम का लूट किया जा रहा है. पूर्व पार्षद अमरेंद्र ने कहा कि कस्टमर केयर का नंबर लगता नहीं है. लाख दावा करने के बाद भी सभी उपभोक्ता बहुत ही परेशान हैं. आखिर आदमी जाये, तो किसके पास जाये. पूर्व वार्ड पार्षद जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि ऊपर से लेकर नीचे तक सभी लोग अनियमितता में लिप्त है. जिले के डीएम को इसमें दखल देकर सर्विस को दुरुस्त करने की जरूरत है. समाजसेवी अशोक मानव ने बताया कि सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों का बर्ताव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पूर्व पार्षद सोनू पासवान ने कहा कि चार सूत्री मांगों के अलावा एक और हमारी मांग है की भोजपुर को सूखाग्रस्त घोषित किया जाये. बबलू सिंह ने बताया पानी का घोर अभाव के चलते किसान त्रस्त हैं. अनिरुद्ध सिंह ने बोला की अभी हम पांच सूत्री मांगों को लेकर डीएम साहब को विज्ञापन देंगे. उसके बाद भी अगर सुधार नहीं होता है, तो हम लोग आंदोलन करेंगे.

Bihar news: कई लोगों ने सौंपा ज्ञापन

इस एक दिवसीय धरना में मुख्य रूप से अभिनव कुमार, प्रकाश कुमार, वीर कुमार ,अजय कुमार सुमन, निलेश उपाध्याय, निकेश पांडे, जितेंद्र चौधरी, रंजन कुमार, उपेंद्र कुमार पांडे, प्रकाश बजरंगी, पंकज सिंह, सुनील श्रीवास्तव, विजय मेहता, कृष्ण बिहारी सिंह, सुनील , गुंजन कुमार, सज्जन कुमार, प्रेम पाठक, कृष्ण कुमार तिवारी एवं सैकडो साथी मौजूद थे. अंत में पूर्व विधायक भाई दिनेश अमरेन्द्र चौबे , जितेंद्र शुक्ला , कमलेश तिवारी नीलेश उपाध्याय अशोक मानव ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया.

Next Article

Exit mobile version