आरा.
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतन दुलारपुर स्थित बड़का गांव के बधार में किशोर की गला रेतकर हत्या कर शव को फेंक जाने के मामले में रविवार को प्राथमिक की दर्ज कर ली गयी है. मृत किशोर के पिता गणेश यादव उर्फ पप्पू यादव के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज की गयी है. इधर मृतक के पिता गणेश यादव उर्फ पप्पू यादव द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि दो माह पूर्व गांव के ही सोनू यादव नामक युवक से झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर उन लोगों के द्वारा उनके बेटे को देख लेने की धमकी दी गयी थी और इस मामले का स्थानीय थाना में भी समझौता हो गया था. शुक्रवार की शाम उक्त आरोपितों द्वारा फोन कर उसे घर से पार्टी मनाने के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद शुक्रवार की शाम पर चार बजे वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा. दो माह पूर्व हुए विवाद को लेकर अपने बेटे अंकित कुमार की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर उसके शव को फेंकने के मामले में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बड़का गांव अख्तियारपुर निवासी सोनू यादव उर्फ श्रवण यादव, विश्वकर्मा यादव, त्रिलोकी यादव उर्फ नकली यादव, राजू यादव, उसी थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर गांव निवासी रीतिक उर्फ श्रीकांत यादव, अंकित कुमार, मुखिया यादव तथा रमेश यादव को नामजद लोगों को बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि शनिवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतन दुलारपुर गांव स्थित बधार से गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बड़का गांव बख्तियारपुर निवासी गणेश यादव उर्फ पप्पू यादव का 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ था, जिसके बाद सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी थी. जिसके बाद स्थानीय थाना द्वारा शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया था. हालांकि मृत छात्र की हत्या क्यों की गयी. इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही उसकी हत्या का खुलासा हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है