24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे को आमंत्रित करता बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर लगा जलजमाव

बिहिया से होकर बिहटा तक जाने वाली स्टेट हाइवे 102 पर चौरास्ता जाने वाली सड़क पर धर्मकांटा के समीप नगर पंचायत बिहिया के नाली का पानी जमा होने के कारण रोजाना हीं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है

बिहिया.

बिहिया से होकर बिहटा तक जाने वाली स्टेट हाइवे 102 पर चौरास्ता जाने वाली सड़क पर धर्मकांटा के समीप नगर पंचायत बिहिया के नाली का पानी जमा होने के कारण रोजाना हीं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है फिर भी नगर पंचायत प्रशासन सकी सुध लेता हुआ नजर नहीं आ रहा है. स्टेट हाइवे पर पानी में डुबी सड़क से गुजरने के दौरान अक्सर हीं वाहनों में टक्कर होते रहती है. पूर्व में हुए ऐसे हीं हादसों में जहां अब तक दो बाइक सवार अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं कई वाहन सवार जख्मी भी हो चुके हैं. इस मामले में अंचल कार्यालय बिहिया की पहल पर नप प्रशासन और नाली के पानी से प्रभावित खेतों के किसानों की बैठक भी हो चुकी है फिर भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है.

बाइक सवार युवक की हो चुकी है मौत :

स्टेट हाइवे पर वर्षों से लग रहे जलजमाव के कारण 10 अप्रैल 2022 को कार व बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक करनामेपुर निवासी राहुल तिवारी की मौत हो गयी थी जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक गोलू पाण्डेय बुरी तरह से जख्मी हो गया था. इसके अलावा टक्कर के बाद कार भी पानी में पलट गयी थी जिसमें सवार दो लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने घटना के अगले दिन स्टेट हाईवे को जाम कर दिया था जिसमें भारी मशक्कत के बाद तत्कालीन बीडीओ व सीओ ने जाम छुड़वाया था. मामले के बाद स्थानीय प्रशासन व नप कार्यालय के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें जलजमाव का स्थायी समाधान निकालने पर निर्णय लिया गया, परंतु नप कार्यालय के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पुनः चुप्पी साध ली. इसके बाद के भी समय में अन्य कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं जिसमें एक अन्य व्यक्ति की जान जा चुकी है तथा कई जख्मी हो चुके हैं. फिर भी स्थिति ज्यों कि त्यों बनी हुई है. स्टेट हाइवे पर जलजमाव वाली जगह पर गड्ढे बन चुके हैं जो कि रोजाना हीं हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं फिर भी नप प्रशासन इस ओर से बेसुध बना हुआ है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं इस संबंध में नप कार्यपालक पदाधिकारी का पक्ष जानने के लिए दूरभाष पर संपर्क किया गया, परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें